Moto Edge 50 स्मार्टफोन ने भारत में ली एंट्री, मिल रहा है 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, जानें खूबी

    Moto Edge 50 Launched: मोटोरोला पिछले काफी समय से शानदार फोन को लॉन्च करने में जुटा है. अब कुंपनी ने एक ऐसा AI फीचर वाला फोन भी जोड़ दिया है. आइए विस्तार से इस फोन की कीमत और अन्य खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Moto Edge 50 स्मार्टफोन ने भारत में ली एंट्री, मिल रहा है 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, जानें खूबी
    Moto Edge 50 स्मार्टफोन ने भारत में ली एंट्री- फोटोः सोशल मीडिय

    Moto Edge 50 लॉन्च

    नई दिल्लीः मोटोरोला पिछले काफी समय से शानदार फोन को लॉन्च करने में जुटा है. अब कुंपनी ने एक ऐसा AI फीचर वाला फोन भी जोड़ दिया है. आइए विस्तार से इस फोन की कीमत और अन्य खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Moto Edge 50 प्राइस

    इस फोन की कीमत कंपनी ने बजट में पेश की है. यानी ग्राहक 27 हजार 999 रुपये में 8 जीबी औप 256 जीबी वेरिएंट की खरीदारी कर सकते हैं. इच्छुक ग्राहक को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फोन की खरीदारी करने का मौका मिलने वाला है. बता दें कि कंपनी ने डिवाइस में कर्व्ड Poled डिस्प्ले दिया है. वहीं कई कलर ऑप्शन्स भी मिलने वाले हैं. जैसे को कोला ग्रे, जंगल ग्रीन और पेंटन पीच फज़ कलर ऑप्शन्स में ग्राहक को डिवास की खरीदारी करने का मौका मिलने वाला है.  ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. 8 अगस्त से डिवाइस की सेल होने वाली है. साथ ही इस कीमत पर ग्राहक को शानदार डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. जिसके तहत अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीदी करते हैं तो आपको 2 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलने वाला है.

    Moto Edge 50 स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो 6.67 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले आपको इस फोन में दी गई है. साथ ही 1.5k रेजॉल्यूशन डिवाइस में मिलेगा साथ ही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट, 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है. लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Accelerated Edition चिपसेट से लैस  फोन Android 14 पर बेस्ड MyUX ओएस पर आधारित होगा. वहीं 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे साथ ही 4 साल तक के सिक्योरिटी पैच का दावा किया गया है.

    कैमरे की अगर बात की जाए तो बैक में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700C सेंसर और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होने वाला है. वहीं 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में काफी मदद आपकी करने वाला है.  वहीं 5000 एमएएच की बैटरी पावर और 68 वॉट का Turbo Power फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में  Dual SIM, 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.2, GPS समेत कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.

    यह भी पढ़े: अब HUAWEI भी ला रहा है फ्लिप स्मार्टफोन, सामने आई लॉन्च डेट,जानें खूबियां