Most Common Password in India: आज के डिजिटल युग में जब हर काम ऑनलाइन होता है बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया तक तब पासवर्ड हमारी पहली सुरक्षा दीवार होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों लोग आज भी ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें हैक करना किसी प्रोफेशनल हैकर के लिए महज "एक सेकंड" का काम है? अगर आपका पासवर्ड भी "123456" जैसा कुछ है, तो सतर्क हो जाइए.
आसान पासवर्ड, बड़ा साइबर रिस्क
अक्सर लोग जल्दी में या याद रखने में आसान हो, इसलिए नंबरों की सीरीज जैसे 123456 या abcdef जैसे पासवर्ड सेट कर देते हैं. कुछ वेबसाइट्स आजकल मजबूर करती हैं कि आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड चुनें — जिसमें स्पेशल कैरेक्टर्स, कैपिटल लेटर्स और नंबर्स हों — फिर भी लोग शॉर्टकट अपनाते हैं और अपने अकाउंट को खतरे में डालते हैं.
76 हजार भारतीयों का एक जैसा पासवर्ड
साइबर सिक्योरिटी फर्म नॉर्डपास की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में '123456' सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है. चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में 76,981 लोग सिर्फ इसी एक पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. दुनिया भर में यह पासवर्ड 3 मिलियन से अधिक यूज़र्स द्वारा उपयोग में लिया जा रहा है. इस पासवर्ड को क्रैक करने में हैकर को 1 सेकंड से भी कम समय लगता है. यानी अगर कोई आपकी प्रोफाइल को टारगेट करे, और आपने ऐसा पासवर्ड रखा हो, तो आपकी डिजिटल सुरक्षा लगभग खत्म समझिए.
लोगों की सबसे बड़ी गलती यह है कि वे एक ही पासवर्ड को कई वेबसाइट्स और ऐप्स पर इस्तेमाल करते हैं. इससे अगर एक अकाउंट से डेटा लीक हो जाए, तो हैकर बाकी सभी अकाउंट्स को भी एक्सेस कर सकता है. '123456789', 'password', 'qwerty' जैसे पासवर्ड्स हजारों लोग एकसाथ इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वे खुद को साइबर क्राइम के खतरे में डालते हैं.
भारत में टॉप 5 सबसे कॉमन पासवर्ड
अमेरिका में टॉप 5 सबसे कॉमन पासवर्ड
कैसे बनाएं स्ट्रॉन्ग पासवर्ड?
पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर्स का रखें. इसमें अक्षर (A-Z), अंक (0-9) और स्पेशल कैरेक्टर्स (!@#%&) शामिल करें. हर साइट के लिए अलग पासवर्ड रखें. पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: 'अमेरिका को पीछे छोड़ देगा भारत...', ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन ने क्यों कही ये बड़ी बात?