मुजफ्फरपुर में 50 से अधिक घरों में लगी आग, जिंदा जले 4 बच्चे; झुग्गियों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत में बुधवार को एक दलित बस्ती में भयानक आग लग गई. इस आग में 50 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं.

    More than 50 houses caught fire in Muzaffarpur 4 children burnt alive
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत में बुधवार को एक दलित बस्ती में भयानक आग लग गई. इस आग में 50 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और चार मासूम बच्चों की जान चली गई.

    मारे गए बच्चों के नाम हैं:

    • अंशिका कुमारी (5 साल), पिता – छोटू पासवान
    • ब्यूटी कुमारी (8 साल), पिता – राज पासवान
    • सृष्टि कुमारी (6 साल)
    • विपुल कुमार (10 साल)

    घटना के दौरान करीब 15 से 20 बच्चे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग गए थे. राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे कुछ देर बाद सही-सलामत अपने घर लौट आए. प्रशासन ने बताया कि 5वीं मौत की जो बात सामने आई थी, वह अफवाह निकली.

    आग लगने की वजह क्या थी?

    बताया जा रहा है कि एक हाई टेंशन तार शॉर्ट सर्किट के कारण गोलक पासवान के घर पर गिर गया, जिससे आग लग गई. तेज हवा के कारण आग बहुत तेजी से फैली और झोपड़ियों तक पहुंच गई. आग इतनी भयानक थी कि कई सिलेंडरों में भी धमाके हो गए.

    जिला अधिकारी (DM) सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि आग बहुत तेज थी और लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही चारों तरफ फैल गई. बच्चे डर के मारे बाहर नहीं निकल सके और आग की चपेट में आ गए. उन्होंने 4 बच्चों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही दो दिनों तक उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नाम के व्यक्ति के तीन बच्चों की भी झुलसकर मौत हो गई, जिनकी उम्र 12, 8 और 9 साल थी.

    चिराग पासवान ने क्या कहा?

    घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कई घर पूरी तरह जल गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH अस्पताल भेजा है.

    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने X (ट्विटर) पर लिखा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि एक जिंदा त्रासदी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं और कहा कि उनकी पार्टी पीड़ित परिवारों के पुनर्वास में हरसंभव मदद करेगी.

    ये भी पढ़ेंः उर्दू के बिना हिंदी अधूरी... सुप्रीम कोर्ट बोला- भाषा को धर्म से जोड़ना गलत