चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, अब तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

    Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज़ होने वाला है. देशभर के श्रद्धालुओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे 30 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैष्णवों और शिव-भक्तों की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं. इस साल यात्रा शुरू होने से पहले ही 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

    More than 19 lakh registrations for Chardham Yatra know the schedule
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज़ होने वाला है. देशभर के श्रद्धालुओं में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे 30 अप्रैल नजदीक आ रही है, वैष्णवों और शिव-भक्तों की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं. इस साल यात्रा शुरू होने से पहले ही 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के 4 मई को खुलेंगे.

    केदारनाथ के लिए कराया सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

    इस बार सबसे ज्यादा आकर्षण केदारनाथ धाम को लेकर है. यहां के लिए 6 लाख 48 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं बद्रीनाथ धाम के लिए 5 लाख 74 हजार से ज्यादा श्रद्धालु तैयार बैठे हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी 3-3 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इसके अलावा अगर आप हेमकुंड साहिब जाना चाहते हैं, तो बता दें कि वहां के लिए भी 32 हजार से ज्यादा यात्रियों ने नाम दर्ज कराया है.

    सीएम धामी खुद ले रहे जायजा

    राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा की तैयारियों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हैं. हाल ही में देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. सीएम धामी का कहना है, "हमारी कोशिश है कि हर श्रद्धालु को बिना किसी परेशानी के चारधाम के दर्शन कराए जाएं. हम हर जरूरी इंतजाम कर रहे हैं और अगर कुछ अतिरिक्त ज़रूरत पड़ी तो तुरंत पूरा किया जाएगा."

    इस पोर्टल पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन

    राज्य प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले https://registrationtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. यदि आपने पहले दो धामों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, और बाद में बाकी दो की यात्रा करनी है, तो वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करना बेहद आसान है. अगर आप केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करना चाहते हैं, तो IRCTC की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा करने वाले हैं तो जान लें ये बात, सरकार ने जारी की एडवाइजरी