बाबू चलो भाग चलें.. प्रेमी के साथ फुर्र हो गई 5 बच्चों की मां, बेटी ने रोका तो फेंका खौलता पानी

    अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के राघीपुर गांव में यह सनसनीखेज मामला सामने आया है. 12 जून की रात करीब 2 बजे 40 वर्षीय तबस्सुम निशा अपने प्रेमी के साथ घर से भागने की फिराक में थी.

    Amethi Married Woman Elopes With Lover
    Meta AI

    Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की गरिमा और सामाजिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है. जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी को मौत के मुंह में झोंकने की कोशिश की. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटी ने उसकी ग़लत राह पर जाने से रोकने की कोशिश की.

    जब बेटी बनी मां के प्यार की कीमत

    अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के राघीपुर गांव में यह सनसनीखेज मामला सामने आया है. 12 जून की रात करीब 2 बजे 40 वर्षीय तबस्सुम निशा अपने प्रेमी के साथ घर से भागने की फिराक में थी. तभी उसकी बड़ी बेटी शबनम ने दोनों को घर से निकलते हुए देख लिया और पूछा, “ये कौन है मां, आप कहां जा रही हो?” बेटी का सवाल तबस्सुम को नागवार गुजरा. इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव को सन्न कर दिया. मां और प्रेमी ने मिलकर पास रखा खौलता हुआ पानी शबनम के ऊपर उड़ेल दिया और वहां से फरार हो गए. बेटी की चीखों ने सन्नाटे को चीर डाला.

    बेटी की हालत गंभीर, इलाज लखनऊ में जारी

    गंभीर रूप से झुलसी शबनम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली में रहकर मज़दूरी करने वाले पिता शकील अहमद तुरंत गांव पहुंचे और बेटी को संभालते हुए थाने में तहरीर दी.

    गांव में फैली सनसनी, मां के प्रेमी की भी तलाश

    स्थानीय लोगों के अनुसार, तबस्सुम लंबे समय से अपने प्रेमी से मिलती-जुलती थी. हालांकि, किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इस हद तक चली जाएगी. गांववालों ने बताया कि शबनम की चीखें सुन कर वे घर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक तबस्सुम अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी.

    पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश में जुटी टीमें

    पुलिस ने शकील की तहरीर पर तबस्सुम और उसके प्रेमी के खिलाफ धारा 118(1) और 351(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है.

    ये भी पढ़ें: हनीमून कांड के बाद UP में 'साबुन कांड', नहाने को लेकर हुआ बवाल; महिला ने ईंट फेंक कर मारा