ट्रेन के इंजन में फंस गया था युवती का सिर, 350 किमी तक घसीटा... धड़ मुरादाबाद में तो सिर लखनऊ में मिला

    Lucknow News: नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस जब बुधवार सुबह लखनऊ स्टेशन पहुंची, तो एक अनोखा और दर्दनाक दृश्य देखने को मिला. ट्रेन के इंजन के आगे लगे काऊ कैचर में एक युवती का कटा हुआ सिर फंसा हुआ था. इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया.

    Moradabad girl jumped in front of train torso found in moradabad head found 350 km away in lucknow
    Image Source: ANI

    Lucknow News: नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस जब बुधवार सुबह लखनऊ स्टेशन पहुंची, तो एक अनोखा और दर्दनाक दृश्य देखने को मिला. ट्रेन के इंजन के आगे लगे काऊ कैचर में एक युवती का कटा हुआ सिर फंसा हुआ था. इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया.

    पुलिस ने की युवती की पहचान

    पुलिस ने युवती की पहचान 28 वर्षीय अंशू के रूप में की है, जो मझोला की काशीराम नगर फेज 2 की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि अंशू मानसिक रूप से बीमार थी और उसके लापता होने की सूचना पुलिस में दी गई थी. पुलिस ने बताया कि अंशू ने मंगलवार देर रात मुरादाबाद के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. 

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल मंगलवार देर रात 2:34 बजे, जब यह ट्रेन मुरादाबाद से रवाना हुई, तभी मझोला क्षेत्र की निवासी अंशू ने काशीराम नगर फेज-2 के पास ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. अंधेरे और तेज़ गति की वजह से ट्रेन के चालक को घटना का अंदाजा नहीं हो सका. ट्रेन शाहजहांपुर और बरेली होते हुए 350 किमी का सफर तय कर सुबह 7:15 बजे लखनऊ स्टेशन पर पहुंची और यहीं जाकर इस भयानक हादसे का सच सामने आया.

    वहीं दूसरी ओर, मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक के पास एक धड़ मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी. पहले से गुमशुदगी की रिपोर्ट पर काम कर रही पुलिस ने शव के कपड़ों और हुलिए के आधार पर अंशू की पहचान की. जब लखनऊ से सिर मिलने की पुष्टि हुई, तो टुकड़ों में बंटी इस दुखद कहानी की तस्वीर पूरी हो गई.

    ट्रेन के लोकोपायलट को नहीं चला पता

    ट्रेन के लोकोपायलट ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में पता नहीं चला था, क्योंकि यह घटना रात में हुई थी. ट्रेन ने 350 किलोमीटर का सफर तय कर बरेली और शाहजहांपुर के स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ स्टेशन पहुंची थी.

    पुलिस कर रही जांच

    पुलिस ने बताया कि अब युवती के सिर का पोस्टमार्टम लखनऊ में और धड़ का पोस्टमार्टम मुरादाबाद में होगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें: कौशांबी में सड़क पर बिखरे 500-500 के नोट, लूटने के लिए लोगों में मची होड़, देखें VIDEO