3 बंदरों की ठेले पर पार्टी, चटकारे लेकर खाए गोलगप्पे, देखें वायरल वीडियो, लोगों ने किए हैं मजेदार कमेंट्स

    वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बंदर पानी पूरी के ठेले पर कब्जा जमाए बैठे हैं. उनमें से दो बंदरों के हाथ में गोलगप्पे हैं और वे मजे से उसे चबाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं तीसरा बंदर तो एकदम 'परफेक्शनिस्ट' निकला.

    Monkey Eating Pani Puri Viral Video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. कभी इंसानों की भावनात्मक कहानियां लोगों को भावुक कर देती हैं, तो कभी जानवरों की अजीबो-गरीब हरकतें हंसी का पिटारा खोल देती हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें तीन बंदर सड़क किनारे लगे पानी पूरी के ठेले पर बैठकर चटखारे ले-लेकर गोलगप्पे खाते दिख रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने बंदर भी अब गोलगप्पे के शौकीन हो गए हैं.

    वीडियो में क्या है खास?

    वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बंदर पानी पूरी के ठेले पर कब्जा जमाए बैठे हैं. उनमें से दो बंदरों के हाथ में गोलगप्पे हैं और वे मजे से उसे चबाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं तीसरा बंदर तो एकदम 'परफेक्शनिस्ट' निकला. वह गोलगप्पे को पहले पानी में डुबोता है, फिर धीरे-धीरे पानी चूसता है, मानो उसका स्वाद बखूबी ले रहा हो. पीछे खड़ा गोलगप्पे वाला भी बस मुस्कुराते हुए इस नजारे को निहार रहा है, जैसे उसे भी यकीन नहीं हो रहा हो.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Dev Sharma (@devshrma07)

    क्यों हो रहा है वायरल?

    इस अनोखे वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @devshrma07 ने शेयर किया है, जिसे अब तक 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कैप्शन में लिखा गया है – "तीन बंदर गोलगप्पे", और वाकई में यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा. वीडियो की लंबाई भले ही छोटी हो, लेकिन यह लोगों को भरपूर मनोरंजन दे रहा है.

    सवाल भी उठ रहे हैं

    जहां कुछ लोग इस वीडियो को बेहद मजेदार और क्यूट बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे एडिटेड बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि बंदर आमतौर पर चटपटी चीजें नहीं खाते, तो क्या ये वीडियो सच्चाई पर आधारित है या एडिटिंग का कमाल?

    हालांकि भारत 24 हिंदी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जानवरों की मासूम और इंसानों जैसी हरकतें हमेशा आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं.

    ये भी पढ़ें: जिसने दिया पैसे वाला लिफाफा सिर्फ उसे ही मिली प्लेट.. शादी में बिना शगुन के खाने पर लगा बैन, देखें मजेदार वीडियो