MP: CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, 82 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर किए ₹1671 करोड़

    MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बलराम जयंती और हलधर महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रदेश के 82 लाख से अधिक किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया. किसान कल्याण योजना के तहत 1,671 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई.

    Mohan Yadav Mandla visit ₹1,671 crore credited to 82 lakh farmers accounts
    Image Source: Social Media

    MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बलराम जयंती और हलधर महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रदेश के 82 लाख से अधिक किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया. किसान कल्याण योजना के तहत 1,671 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई. यह न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है.

    पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव हुआ संभव

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि किसानों के बलबूते पर हमारा मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में सबसे तेज गति से उन्नति करने वाला राज्य बन रहा है. दो दिन पहले ही किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि आई है. आज किसान कल्याण निधि के साथ-साथ करीब 106 करोड़ रुपये की लागत के 41 अलग-अलग तहर के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार इस साल से एमएसपी पर कोदो-कुटकी की फसल भी खरीदेगी. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी.

    विकास की नई तस्वीर

    सीएम यादव ने बताया कि हाल ही में किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि भेजी गई है और इसी दिन 106 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी हुआ. उन्होंने यह भी घोषणा की कि अब से कोदो-कुटकी जैसी मोटे अनाज की फसल भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदी जाएगी, जिससे किसानों की आय में और वृद्धि होगी.

    किसान और जवान – समान सेवा भावना

    मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि खेती केवल आजीविका का साधन नहीं है. जिस तरह सीमा पर जवान देश की रक्षा करते हैं, उसी तरह किसान अपनी जान की बाजी लगाकर देश को अन्न देता है. उन्होंने गाय और किसान को एक समान बताते हुए कहा कि दोनों ही मानव जीवन के लिए पोषण और सुरक्षा का आधार हैं.

    अतीत से वर्तमान तक का सफर

    उन्होंने कांग्रेस सरकार के 55 साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 1956 में मध्यप्रदेश बना था, तब कृषि का रकबा मात्र साढ़े सात लाख हेक्टेयर था और किसानों के पास न बिजली थी, न पानी, न संसाधन. लेकिन आज हमारी सरकार ने सिंचाई के लिए 44 लाख हेक्टेयर भूमि को कवर किया है और यह उपलब्धि सिर्फ सवा साल में पाई है. अब प्रदेश में सड़क, बिजली, तालाब, स्कूल से लेकर आधुनिक खेती की पूरी व्यवस्था है.

    शिक्षा और रोजगार के नए अवसर

    कृषि शिक्षा के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है. पहले कृषि पढ़ाई के लिए सिर्फ दो कॉलेज थे, अब 16 सरकारी और 52 निजी कॉलेजों में एग्रीकल्चर कोर्स उपलब्ध हैं. सीएम ने युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है और आगे ढाई लाख और पद भरे जाएंगे.

    दुश्मनों को करारा जवाब

    देश की सुरक्षा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. पहलगाम आतंकी हमले का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकियों के अड्डों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान के एयरबेस को खत्म कर दिया.

    कांग्रेस पर राजनीतिक वार

    सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने हमेशा देशहित से अधिक अपने राजनीतिक स्वार्थ को प्राथमिकता दी. चुनाव आयोग और सेना पर उनके बयानों से न केवल प्रशासन कमजोर होता है, बल्कि इससे दुश्मन देश को फायदा पहुंचता है.

    संस्कृति और परंपरा का संगम

    बलराम जयंती पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बलराम किसानों के आदर्श हैं और उनके जीवन में भाईचारे और सहयोग का अद्वितीय उदाहरण मिलता है. उन्होंने बलराम-कृष्ण, राम-लक्ष्मण और विक्रमादित्य-भर्तृहरि की जोड़ी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परंपराएं हमें एकता और त्याग का संदेश देती हैं.

    स्वतंत्रता दिवस का विशेष संदेश

    मुख्यमंत्री ने अपील की कि स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाए. उन्होंने कहा, "अपने घर-घर तिरंगा फहराएं, परिवार के साथ फोटो लें, भारत माता की जय के नारे लगाएं और देश की एकता में अपना योगदान दें." अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों को 15 अगस्त और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

    ये भी पढ़ें: जिसे भेजना था जेल उसे मिल गई बेल... मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में हुई ऐसी टाइपिंग मिस्टेक, जानें फिर क्या हुआ