Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं. लंबे समय से चोट और निजी विवादों के चलते टीम से दूर चल रहे शमी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें आगामी घरेलू सीजन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर लिया है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी सुकून से कम नहीं, क्योंकि शमी जब भी गेंद हाथ में लेते हैं, विकेटों की बरसात होना तय मानी जाती है.
क्रिकेट से दूरी, फिर वापसी की तैयारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके थे. IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले जरूर, लेकिन फिटनेस और फॉर्म दोनों को लेकर सवाल उठने लगे थे. अब शमी मैदान से भले दूर रहे हों, लेकिन क्रिकेट उनके ज़ेहन में हमेशा मौजूद रहा. यही वजह है कि वो इन दिनों घर पर ही कड़ी ट्रेनिंग में जुटे हैं, खुद को अगले मौके के लिए पूरी तरह तैयार करने के मकसद से.
बंगाल ने दिखाई भरोसे की झलक
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने 50 खिलाड़ियों की संभावित सूची में शमी को शामिल कर एक बार फिर भरोसा जताया है. घरेलू सीजन के लिए फाइनल टीम का ऐलान सीजन शुरू होने से ठीक पहले किया जाएगा. बीसीसीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अब जरूरत पड़ने पर घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और शमी का सेलेक्शन इसी दिशा में एक अहम कदम है.
दलीप ट्रॉफी में मिल सकता है एक्शन में देखना का मौका
मोहम्मद शमी को अगले महीने होने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट ज़ोन की ओर से खेलते देखा जा सकता है. टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा और यह शमी के लिए एक शानदार मंच होगा खुद को साबित करने का. इसके अलावा, अगर अगस्त में भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज़ पर मुहर लगती है, तो शमी की राष्ट्रीय टीम में वापसी भी जल्द हो सकती है.
ये भी पढ़ें- इस शहर में UPI पेमेंट लेना क्यों बंद कर रहे दुकानदार? सिर्फ कैश से कर रहे लेन-देन, जानें वजह