मोदी सरकार के 11 साल पूरे, जेपी नड्डा ने गिनाईं उपलब्धियां; जानिए क्या-क्या कहा

    भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

    Modi government completes 11 years JP Nadda
    जेपी नड्डा | Photo: ANI

    भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की जो मजबूत नींव रखी गई है, वह ऐतिहासिक है. उनके साथ मंच पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, बीजेपी नेता सुनील बंसल और अरुण सिंह भी मौजूद थे.

    राजनीतिक संस्कृति में बदलाव का दावा

    जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति को तुष्टिकरण से जवाबदेही की ओर मोड़ा है. उन्होंने कहा, “पहले राजनीति में घोटालों और वोट बैंक की तुष्टिकरण की संस्कृति हावी थी, लेकिन मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड आधारित राजनीति, नई सोच और सुशासन की दिशा में नए मानक स्थापित किए हैं. यह सरकार असरदार, दमदार और आर्थिक अनुशासन वाली है.”

    विकसित भारत की नींव रखी गई

    भाजपा अध्यक्ष ने सरकार की कार्यशैली को पारदर्शी और भविष्योन्मुखी बताते हुए कहा कि बीते 11 सालों में देश ने मजबूत आधारशिला रखी है जिस पर विकसित भारत की कल्पना साकार की जा रही है. उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने वह कर दिखाया है जो पहले असंभव माना जाता था. ‘मोदी है तो मुमकिन है’ अब आम नागरिक की भावना बन चुकी है.”

    बड़े फैसलों का ज़िक्र

    नड्डा ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने, तीन तलाक को समाप्त करने, महिला आरक्षण, वक्फ कानून में बदलाव, CAA और नोटबंदी जैसे फैसलों को सरकार की साहसिक नीति का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “ये सभी कदम दिखाते हैं कि यह सरकार केवल निर्णय लेने वाली नहीं, बल्कि साहसिक और दूरदर्शी फैसले लेने में सक्षम है.”

    आर्थिक मोर्चे पर मजबूत कदम

    जेपी नड्डा ने बताया कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. टैक्स पेयर्स का आधार बढ़ा है और IMF जैसी वैश्विक संस्थाएं भी भारत की आर्थिक मजबूती की सराहना कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सब आर्थिक अनुशासन और जवाबदेह प्रशासन की वजह से संभव हुआ है.

    कोविड काल में भारत की भूमिका

    कोरोना महामारी का ज़िक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों को 220 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी, बल्कि 150 से अधिक देशों को वैक्सीन भी भेजी. उन्होंने कहा, “यह भारत की वैश्विक जिम्मेदारी निभाने की एक मिसाल है. मोदी सरकार ने जनता के साथ मिलकर इस संकट से प्रभावी ढंग से निपटा.”

    गरीब कल्याण योजनाओं का असर

    नड्डा ने दावा किया कि बीते वर्षों में सरकार की योजनाओं के कारण 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन और DBT जैसी योजनाओं को गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया. साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 को भी एक मील का पत्थर करार दिया.

    ये भी पढ़ेंः इजरायल बोला- ईरान पर हमला नहीं करेंगे, खामेनेई ने चीन से मंगवाई मिसाइल सामग्री! मिडिल ईस्ट में चल क्या रहा है?