नोहर विधायक अमित चाचाण ने सोमवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उप राष्ट्रपति भवन में विधायक अमित चाचाण ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। विधायक अमित चाचाण ने इस मौके पर नोहर सहित हनुमानगढ़ जिले के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण ने दिल्ली में विभिन्न नेताओं से मुलाकात की। विधायक अमित चाचाण ने राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवाड़ी, नीरज डांगी आदि से मुलाकात की। इस मौके पर विधायक ने तीनों राज्यसभा सदस्यों से राज्यसभा कोटे से नोहर क्षेत्र के विकास हेतु राशि स्वीकृत करने की भी मांग रखी। सभी मुलाकातों के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी भी मौजूद रहे।