पेरिस: दुनिया भर में करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के जीवन से जुड़ी हर एक चीज उनके प्रशंसकों के लिए आज भी उतनी ही खास है जितनी उनके करियर के शिखर के दौर में थी. इस बात की ताज़ा मिसाल उस समय देखने को मिली जब जैक्सन का 28 साल पुराना, इस्तेमाल किया हुआ और गंदा मोजा एक नीलामी में करीब $8000 (लगभग 7 लाख रुपए) में बिक गया. यह मोजा उन्होंने 1997 में फ्रांस के नीम्स (Nîmes) में अपने विश्व प्रसिद्ध ‘HIStory World Tour’ के दौरान पहना था.
फेंका हुआ मोजा बन गया ऐतिहासिक विरासत
यह कोई चमचमाता शोपीस नहीं था, बल्कि एक एथलेटिक स्टाइल का मोजा था, जिस पर ग्लिटर और क्रिस्टल लगे हुए थे. सालों पुराने इस मोजे पर वक्त की छाप साफ झलक रही थी पीलेपन के दाग, हल्का गंदापन और पहनने के निशान. लेकिन जैक्सन की छवि और इस मोजे की कहानी ने इसे एक ‘क्लासिक रॉक आइटम’ बना दिया.
इस नीलामी का आयोजन फ्रांस में किया गया और ऑक्शन हाउस Aurore Illy ने इसकी पुष्टि की. आयोजकों ने उम्मीद की थी कि मोजा लगभग $3,400 से $4,500 के बीच बिकेगा, लेकिन जैसे ही बोली शुरू हुई, जैक्सन के चाहने वालों ने अपनी दीवानगी का परिचय दे दिया और मोजा उसकी अनुमानित कीमत से लगभग दोगुनी राशि में नीलाम हो गया.
कैसे मिला ये मोजा?
1997 में जैक्सन ने जब फ्रांस के नीम्स शहर में अपने ‘HIStory World Tour’ के तहत प्रदर्शन किया था, तब यह मोजा उन्होंने ‘Billie Jean’ गाने की परफॉर्मेंस के दौरान पहना था. कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद, जैक्सन के ड्रेसिंग रूम के पास यह मोजा एक स्टेज टेक्नीशियन को पड़ा मिला.
इस टेक्नीशियन ने उस समय कुछ समझकर या शायद भावनात्मक लगाव से इसे अपने पास रख लिया. दशकों तक इस मोजे को उसने संभालकर रखा, और अब, करीब 28 साल बाद, वह नीलामी के ज़रिए दुनिया के सामने आया.
माइकल जैक्सन का जादू आज भी बरकरार
Aurore Illy के अनुसार, “यह सिर्फ एक कपड़ा नहीं है, बल्कि पॉप संस्कृति का एक प्रतीक है. यह मोजा माइकल जैक्सन की स्टेज प्रेजेंस, उनके डांसिंग स्टाइल और उनके अनूठे फैशन सेंस** की झलक देता है. उनके फैन्स के लिए यह एक ‘कल्ट पीस’ है, जो उन्हें उनके आइकन से जुड़ने का मौका देता है.”
जैक्सन की परफॉर्मेंस का जादू आज भी उतना ही जीवंत है. ‘Billie Jean’ में उनका moonwalk आज भी इतिहास में सबसे आइकोनिक मूव्स में गिना जाता है, और यह मोजा उसी डांस मूव के दौरान पहना गया था, यही इसे और भी विशेष बना देता है.
जैक्सन की विरासत: एक सांस्कृतिक आंदोलन
2009 में जब 50 साल की उम्र में माइकल जैक्सन का निधन हुआ था, तब पूरी दुनिया शोक में डूब गई थी. लेकिन उनके निधन के सालों बाद भी उनकी विरासत, उनकी यादें और उनके फैंस की दीवानगी आज भी जिंदा है.
नीलामी में इस मोजे की कीमत केवल उसकी भौतिक अवस्था के कारण नहीं थी, बल्कि उसके पीछे जुड़ी कहानियों, यादों और भावनाओं के कारण थी. जैक्सन न केवल एक कलाकार थे, बल्कि उन्होंने पॉप म्यूजिक, डांस और स्टेज परफॉर्मेंस की दुनिया को परिभाषित करने वाला नाम बना लिया था.
पहले भी जैक्सन के सामानों की लगी है भारी कीमत
यह पहली बार नहीं है जब माइकल जैक्सन के इस्तेमाल किए गए किसी निजी सामान ने नीलामी में भारी कीमत पाई हो. इससे पहले भी उनके प्रसिद्ध सफेद दस्ताने, जैकेट्स, टोपी और यहां तक कि उनके हैंडराइटन नोट्स तक लाखों में बिक चुके हैं. लेकिन इस मोजे की खासियत यह है कि यह मंच के पीछे से निकला, गुमनाम लेकिन प्रमाणिक, और अब एक बेहद कीमती स्मृति चिन्ह बन गया है.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन महादेव से बौखलाया पाकिस्तान, अमित शाह का नाम लेकर बिलबिलाया, सिंधु जल संधि का भी रोया रोना