मेट्रो में अब बस सीट नहीं, स्क्रिप्ट भी चाहिए, इस VIDEO को देख आप भी कहेंगे ये बात

    दिल्ली मेट्रो से आए दिन नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. कमाल बात तो यह है कि इस बार न तो कई कलेश है और न ही कोई हाथापाई. इस बार वायरल हुई वीडियो में एक महिला दिखाई दी. जिसने अपना मोबाइल फोन जमीन पर रखा और रखते ही फरार हो गई. जब आसपास के लोगों ने महिला की इस हरकत को देखा तो हैरान हो गए. वीडियो तो पहले से ही मोबाइल पर रिकॉर्ड हो रहा था. महिला ने अपलोड किया जिसके बाद ये तेजी से वायरल होने लगा.

    Metro Women Leaves her phone and ran away video went viral on social media
    Image Source: Social Media

    Viral video: दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा अनफिल्टर्ड रियलिटी शो बन चुकी है! कभी यहां प्रेम कहानियां लिखी जाती हैं, कभी फैशन वॉक चलते हैं और अब... मेट्रो में एथलेटिक्स शुरू हो गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक देसी अंदाज़ वाली महिला मेट्रो के अंदर ऐसे दौड़ती दिख रही है जैसे रेस का फाइनल मुकाबला वहीं हो.

    कैमरा ऑन... एक्शन... और शुरू हुई दौड़

    वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले आराम से बैठती है, मोबाइल ठीक से सामने रखा गया है, यानी पूरी तैयारी है, और तभी अचानक वो बिना कोई अलर्ट दिए मेट्रो के कोच में दौड़ लगाना शुरू कर देती है. कोई बोले तो सही में “रील की रानी”! इस अजीब लेकिन मजेदार हरकत को देखकर पहले तो बाकी यात्री सन्न रह गए, फिर धीरे-धीरे हंसी का फव्वारा फूट पड़ा. कुछ लोग मुस्कराए, कुछ ने सिर पकड़ा, लेकिन सबने यही कहा "दिल्ली मेट्रो = नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट".

    अब बस सीट नहीं, स्क्रिप्ट भी चाहिए

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @khushivideos1m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जहां यह तेजी से वायरल हो गया. लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, और कॉमेंट सेक्शन में मीम्स की बाढ़ आ चुकी है. एक यूज़र ने लिखा, “इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो यार?” दूसरे ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “सूत्रों के अनुसार महिला अब तक भी भाग रही है.” तीसरे ने इसे “मेट्रो-ओलंपिक” का नाम दे डाला.

    जहां टिकट से ज्यादा कंटेंट मिलता है

    ऐसे वीडियो अब आम होते जा रहे हैं, और दिल्ली मेट्रो धीरे-धीरे सफर से ज़्यादा "सिनेमाई ज़ोन" बनती जा रही है. जहां एक ओर असल यात्री थोड़े परेशान हैं, वहीं रील क्रिएटर्स के लिए ये एक 'मूविंग स्टूडियो' बन चुकी है. इसी तरह के कई वीडियो मेट्रो से वायरल होते रहते हैं.