ये सीट नहीं, कोई तख्त-ए-ताज है...मेट्रो में जब लड़ीं दो महिलाएं, वायरल VIDEO पर लोगों ने किया रिएक्ट

    दिल्ली मेट्रो यूं तो देश की सबसे व्यवस्थित और भरोसेमंद पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा मानी जाती है, लेकिन इसमें सफर के दौरान होने वाले अनोखे और विचित्र घटनाक्रम आए दिन चर्चा में रहते हैं. कभी किसी का पब्लिक डांस, तो कभी कपल्स के बीच के रोमांटिक पल या फिर यात्रियों के बीच होने वाली तकरा

    Metro women fighting video goes viral on social media users react
    Image Source: Social Media

    दिल्ली मेट्रो यूं तो देश की सबसे व्यवस्थित और भरोसेमंद पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा मानी जाती है, लेकिन इसमें सफर के दौरान होने वाले अनोखे और विचित्र घटनाक्रम आए दिन चर्चा में रहते हैं. कभी किसी का पब्लिक डांस, तो कभी कपल्स के बीच के रोमांटिक पल या फिर यात्रियों के बीच होने वाली तकरार—इन सभी पलों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक ताज़ा मामला फिर से सामने आया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

    शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दो महिला यात्री मेट्रो की एक खाली सीट को लेकर आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि कोच में चारों तरफ पर्याप्त जगह होने के बावजूद दोनों महिलाएं एक ही सीट के लिए जोर-जबरदस्ती कर रही थीं.

    वीडियो में दिखा अजीबो-ग़रीब झगड़ा

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हैं, धक्का-मुक्की करती हैं और गुस्से में ज़मीन पर गिरने से भी नहीं चूकतीं. इस दौरान उनका सामान भी इधर-उधर बिखर जाता है. एक अन्य महिला झगड़े को शांत कराने की कोशिश करती है, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाती.

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

    वीडियो को अब तक 8 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और इस पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "दो देवी मेट्रो में भिड़ गईं! यह लड़ाई देख कर लगा कि ये सीट नहीं, कोई तख्त-ए-ताज है!" कई यूजर्स ने मेट्रो में यात्रा के दौरान संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की, वहीं कुछ ने इस घटना को मनोरंजन और सोशल मीडिया ड्रामा की नई मिसाल बताया.

    यह भी पढ़ेंः "राहुल गांधी देश विरोधी शक्तियों के एजेंडे का हिस्सा...", किरेन रिजिजू ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना