जंग के मैदान में बदली मेट्रो, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक; देखें VIDEO

    Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से कई रील्स वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. जहां दो युवकों ने मेट्रो को ही WWE अखाड़े में बदल डाला. हालांकि इस तरह के क्लेश की घटनाएं सामने आना अब आम हो चुका है.

    जंग के मैदान में बदली मेट्रो, 'कम ऑन आजा लड़ते हैं' कहकर चिल्लाने लगा युवक; देखें VIDEO
    Image Source: Social Media

    Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से कई रील्स वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. जहां दो युवकों ने मेट्रो को ही WWE अखाड़े में बदल डाला. हालांकि इस तरह के क्लेश की घटनाएं सामने आना अब आम हो चुका है. लेकिन इस बार हद पार हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि लड़ाई में दोनों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले. 

    दिल्ली मेट्रो से सोशल मीडिया पर वायरल कॉन्टेंट मिलना अब एक अड्डा सा बनता जा रहा है. रोजाना कई वीडियो मेट्रो से सामने आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया था जहां कुछ महिलाएं भजन कीर्तन करते दिखाई दी थी. अब यह लड़ाई का वीडियो सामने आया जो तेजी से वायरल होने लगा. मेट्रो लड़ाई के मैदान में कब तब्दील हुई वहां मौजूद लोगों को भी यह समझ नहीं आया. 

    लड़ाई में फाड़ डाले एक दूसरे के कपड़े 

    दो युवकों के बीच की यह लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले. जानकारी के अनुसार दोनों को पहले बहसबाजी करते हुए देखा गया. क्योंकि पहले तक यह जुबानी जंग थी तो किसी ने  युवकों से कुछ नहीं कहा. लेकिन जब यह बहस और भी ज्यादा बढ़ गई तो यह तकरार में तब्दील हुई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक जा पहुंची. यहां तक नौबत आ गई कि दोनों ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले. वीडियो में देखा गया कि इसी लड़ाई के दौरान एक युवक की शर्ट फट गई और दूसरे युवक को बार-बार यह कहते सुनते देखा जा सकता है कि कम ऑन-कम ऑन आजा लड़ते हैं. 

    काफी रोकने की कोशिश हुई 

    ऐसा नहीं है कि मौके पर मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश नहीं की. कई लोगों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन यह लोग रुकने को तैयार नहीं थे. एक महीला युवकों को शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखाई देती है. महिल युवकों को शांत करवाती है. कुछ और भी लोग ऐसा ही करते दिखाई देते हैं. काफी कोशिश के बाद जाकर मामला शांत होता है.