Met Gala 2025 : कियारा आडवाणी की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस

    Met Gala 2025 : इस साल की थीम ‘Superfine: Tailoring Black Style’ के तहत, कियारा ने अपने मातृत्व की चमक और भारतीय शिल्पकला की भव्यता को एक साथ मंच पर उतारा.

    Met Gala 2025 Kiara Advani baby bump
    Image Source: Social Media

    Met Gala 2025 : फैशन की सबसे बड़ी रात मानी जाने वाली मेट गाला 2025 में इस बार एक बेहद खास और ऐतिहासिक लम्हा देखने को मिला, जब जल्द ही मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर अपना शानदार डेब्यू किया. इस साल की थीम ‘Superfine: Tailoring Black Style’ के तहत, कियारा ने अपने मातृत्व की चमक और भारतीय शिल्पकला की भव्यता को एक साथ मंच पर उतारा.

    यह पहली बार था जब कोई भारतीय अभिनेत्री मेट गाला में अपने बेबी बंप के साथ शिरकत करती नज़र आईं. कई तस्वीरों में उन्हें अपने बंप को स्नेहपूर्वक सहलाते हुए देखा गया, जो उनकी आंतरिक शांति और मातृत्व की खुशी को दर्शाता है.

    Met Gala 2025 : आंद्रे लिऑन टैली को भी श्रद्धांजलि दी

    गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया गया उनका कस्टम कॉउचर लुक सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति था. ‘Bravehearts’ नामक इस पोशाक ने स्त्रीत्व, विरासत और परिवर्तन की भावना को खूबसूरती से उकेरा.

    पोशाक में प्राचीन सोने से बनी एक शिल्पित ब्रेस्टप्लेट थी, जिस पर घंटियां (घुंघरू) और क्रिस्टल जड़े हुए थे. मां और बच्चे के दिल के दो प्रतीकात्मक आकार एक श्रृंखला जैसे अम्बिलिकल कॉर्ड से जुड़े हुए थे—मातृत्व के रिश्ते की एक गूढ़ और कलात्मक अभिव्यक्ति.

    कियारा ने अपने इस लुक के ज़रिए फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज और ब्लैक आइकॉन आंद्रे लिऑन टैली को भी श्रद्धांजलि दी. उनके प्रतिष्ठित केप सिल्हूट्स से प्रेरित, कियारा की डबल-पैनल केप उस विरासत को सम्मान देती है, जो टैली ने छोड़ी.

    Met Gala 2025 : क्या बोलीं एक्ट्रेस?

    अपने डेब्यू को लेकर कियारा ने कहा: “एक कलाकार और एक मां बनने की राह पर, इस पड़ाव पर मेट गाला में शामिल होना मेरे लिए बेहद खास है. जब मेरी स्टाइलिस्ट अनाइता ने गौरव से मेरा लुक डिज़ाइन करने को कहा, उन्होंने ‘Bravehearts’ की कल्पना की—एक ऐसी रचना जो मेरे इस परिवर्तनशील दौर को दर्शाती है और इस साल के थीम ‘Tailored for You’ से गहराई से जुड़ती है. आंद्रे लिऑन टैली की विरासत से प्रेरित होकर, हमने इस बात पर सोचा कि कैसे हम अपनी पहचान, शक्ति और उद्देश्य के साथ मंच पर आएं. यह एक मौन श्रद्धांजलि है—एक संकेत कि आज जो हम करते हैं, वही आने वाली पीढ़ियों का रास्ता बनाता है.”

    ये भी पढ़ेंः एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, प्रज्ञा जायसवाल बनी टॉपर; 500 में से 500 अंक किए हासिल