MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत अब उन्हें जल्द ही दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षा प्रणाली में बदलाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब छात्रों को एक असफलता से उनके भविष्य का आकलन नहीं किया जाएगा. उन्हें सुधार का पूरा अवसर मिलेगा.
पिछले वर्षों में कैसा रहा प्रदर्शन?
नई शिक्षा नीति बनी सहारा
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों को फेल होने की स्थिति में तुरंत दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव को कम करना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है.