एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, प्रज्ञा जायसवाल बनी टॉपर; 500 में से 500 अंक किए हासिल

    MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है.

    MP Board Result 2025 check topper list know how to check
    Image Source: ANI

    MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. राजधानी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत अब उन्हें जल्द ही दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

    मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिक्षा प्रणाली में बदलाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब छात्रों को एक असफलता से उनके भविष्य का आकलन नहीं किया जाएगा. उन्हें सुधार का पूरा अवसर मिलेगा.

    पिछले वर्षों में कैसा रहा प्रदर्शन?

    • एमपी बोर्ड के 10वीं रिजल्ट में हाल के वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है:
    • 2024: पासिंग प्रतिशत घटकर 58.10% पर आ गया, जो पिछले 5 वर्षों में सबसे कम रहा.
    • 2023: परिणाम कुछ बेहतर रहे, जहां पासिंग प्रतिशत 61.32% रहा.
    • 2022: छात्रों का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से कमजोर रहा और पासिंग प्रतिशत 59.54% था.
    • 2021: कोविड-19 महामारी के कारण सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया, जिससे पासिंग प्रतिशत 100% रहा.
    • 2020: परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत बेहतर रहे और 62.84% छात्र सफल रहे.

    नई शिक्षा नीति बनी सहारा

    नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों को फेल होने की स्थिति में तुरंत दोबारा परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव को कम करना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है.