इंस्टाग्राम पर दो फॉलोअर्स कम होने का मामला पहुंचा थाने, पत्नी ने पति पर लगाया ये आरोप, 4 घंटे तक समझाती रही पुलिस

    Greater Noida News: आजकल सोशल मीडिया और खासकर इंस्टाग्राम रील्स का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है कि कई बार ये छोटे-छोटे विवादों का भी कारण बन जाते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी के बीच दो फॉलोअर्स की कमी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया.

    matter of losing two followers on Instagram reached the police station
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    आजकल सोशल मीडिया और खासकर इंस्टाग्राम रील्स का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है कि कई बार ये छोटे-छोटे विवादों का भी कारण बन जाते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी के बीच दो फॉलोअर्स की कमी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया. इस घटना ने सोशल मीडिया के प्रभाव और घर-परिवार में उसके असर को साफ तौर पर दिखाया है. आइए जानें क्या था पूरा मामला.

    दो फॉलोअर्स की कमी से उठे बड़े सवाल

    ग्रेटर नोएडा के एक युवक की शादी पिलखुवा की रहने वाली महिला से हुई है. शादी के बाद से ही सोशल मीडिया उनके घर में एक बड़ी चुनौती बन गई. पति का आरोप था कि उसकी पत्नी दिन-रात इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती है और रोजाना दो-तीन रील्स बनाकर पोस्ट करती रहती है. यह व्यवहार पति के लिए परेशानियों का सबब बन गया था. इतना ही नहीं, पति ने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि पत्नी के इस सोशल मीडिया एक्स्ट्रा एक्टिविटी की वजह से घर के कामों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा.

    "पति ने बर्तन धुलवाए तो मेरे दो फॉलोअर कम हुए"

    पति-पत्नी के बीच इस मुद्दे पर कई बार बहस हुई, लेकिन बात नहीं बनी. फिर मामला हापुड़ के महिला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों को बुलाकर चार घंटे तक समझाने की कोशिश की. महिला का कहना था कि पति के कहने पर वह किचन में बर्तन धो रही थी, तभी उसके दो फॉलोअर्स कम हो गए. फॉलोअर्स की कमी ने यहां पर बहस को और हवा दे दी. पति-पत्नी दोनों ने अपने-अपने पक्ष थाने में रखा.

    घंटों तक पुलिस ने समझाया

    थाना प्रभारी अरुणा राय ने दोनों की बात ध्यान से सुनी और उन्हें समझाया कि पारिवारिक मामलों को शांति और समझदारी से सुलझाना चाहिए. सोशल मीडिया एक प्लेटफॉर्म है, लेकिन घर की खुशहाली ज्यादा अहम है. चार घंटे की बातचीत के बाद पति ने अपनी गलती मान ली और विवाद समाप्त हो गया.

    ये भी पढ़ें: Lucknow: कचहरी में 25 साल के वकील को आया हार्ट अटैक, अचानक चक्कर खाकर गिरा, देखें वीडियो