ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर भीषण धमाका, 400 से ज्यादा लोग घायल, इस वजह से हुआ हादसा

    ईरान के प्रमुख बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के सिना कंटेनर यार्ड में शनिवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 406 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. विस्फोट के बाद इलाके में आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

    Massive explosion at Irans Bandar Abbas Port more than 400 people injured
    Image Source: Social Media

    तेहरान: ईरान के प्रमुख बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के सिना कंटेनर यार्ड में शनिवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें अब तक 406 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. विस्फोट के बाद इलाके में आग लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

    ईरानी अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कंटेनर यार्ड में ज्वलनशील पदार्थों के अनुचित भंडारण के चलते यह हादसा हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है और कई घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    तेजी से चल रहा राहत कार्य

    तेहरान से लगभग 1,000 किलोमीटर दूर स्थित इस पोर्ट पर विस्फोट के बाद बचाव दल तुरंत हरकत में आए. फायर फाइटिंग यूनिट्स और आपातकालीन टीमें मौके पर तैनात कर दी गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में घटनास्थल से उठता धुएं का घना गुबार और क्षतिग्रस्त वाहनों के दृश्य सामने आए हैं.

    विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं

    तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट शुरू में एक प्रशासनिक भवन में हुआ बताया गया था, लेकिन बाद में खबर आई कि यह एक ईंधन टैंक में विस्फोट था. घटनास्थल से जुड़े बयान अभी भी विरोधाभासी हैं और आधिकारिक तौर पर विस्फोट के कारण की पुष्टि नहीं हुई है.

    ऑयल फेसिलिटीज पर कोई असर नहीं

    नेशनल ईरानी ऑयल रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NIORDC) ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि बंदरगाह पर स्थित उनकी किसी भी रिफाइनरी, ईंधन भंडारण टैंक या तेल पाइपलाइन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कंपनी ने यह भी कहा कि पोर्ट पर सामान्य संचालन जारी है और किसी प्रकार की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई है.

    ये भी पढ़ें- 'हमारे पूर्वजों ने इस देश के लिए...' मुसलमानों को भड़का रहे मुनीर, भारत के डर से बौखलाया पाकिस्तान