Grand Vitara का Mini अवतार जल्द होगा लॉन्च, कीमत इतनी अभी खरीदने का कर जाएगा मन! जानें खूबियां

    अगर आप कम कीमत में कार खरीदारी के प्लान कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है. दरअसल भारतीय ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी एक नया सरप्राइज तैयार कर रही है.

    Maruti Suzuki Fronx Hybrid grand vitara mini launching know specifications in hindi
    Image Source: Social Media

    अगर आप कम कीमत में कार खरीदारी के प्लान कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकती है. दरअसल भारतीय ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी एक नया सरप्राइज तैयार कर रही है. कंपनी जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV Fronx का हाइब्रिड वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹10 लाख से कम हो सकती है, जिससे यह भारत में सबसे सस्ती हाइब्रिड SUV बनने की राह पर है.

    Fronx Hybrid के लुक्स की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल जितनी ही स्टाइलिश होगी, लेकिन कुछ नए विजुअल एलिमेंट्स के साथ. इसका फ्रंट प्रोफाइल Grand Vitara से इंस्पायर्ड होगा. फ्रेश अपील के लिए इसमें स्लिम LED DRLs, बम्पर-माउंटेड हेडलैम्प्स और क्रोम टच के साथ NexWave ग्रिल देखने को मिलेंगे.

    एक्सटीरियर जो बना दे दीवाना

    गाड़ी की सिल्हूट एक कूपे जैसी रूफलाइन के साथ आएगी जो स्पोर्टीनेस को और बढ़ाएगी. इसके साथ मिलेंगे 16-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील्स और 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, जिससे यह एक सच्ची कॉम्पैक्ट SUV लगेगी. पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर इसका लुक कम्प्लीट करेंगे. साथ ही इसमें आपको ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के नए विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं.

    इंटीरियर और फीचर्स की भरमार

    Maruti Fronx Hybrid का केबिन तकनीक और आराम का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगा. इसमें संभावित रूप से मिलेगा. 9-इंच SmartPlay Pro टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस चार्जिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, Suzuki Connect के 40 कनेक्टेड कार फीचर्स

    पावरट्रेन में होगा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप

    Fronx Hybrid में कंपनी दे सकती है 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से जुड़ा होगा. यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम न सिर्फ बेहतरीन माइलेज देगा, बल्कि सिटी ट्रैफिक में भी शानदार परफॉर्मेंस दिखाएगा.

    माइलेज जो बजट कारों को भी पीछे छोड़ दे

    मौजूदा Fronx मॉडल्स में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो इंजन मिलते हैं. लेकिन हाइब्रिड वर्ज़न से 35 km/l माइलेज की उम्मीद है. जो इसे भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कॉम्पैक्ट SUV बना सकता है.

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Honda की नई 125CC Hornet बाइक, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ