मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara जल्द लॉन्च के लिए तैयार, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कितनी मिलेगी रेंज

    Maruti e-Vitara: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. कंपनी की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर देखा जा सकेगा.

    Maruti e-Vitara spot in black colour know specifications and price
    Image Source: Social Media

    Maruti e-Vitara: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. कंपनी की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर देखा जा सकेगा. हाल ही में इस कार का ब्लैक एक्सटीरियर वर्जन बिना किसी कवर के कंपनी के गुरुग्राम प्लांट के बाहर स्पॉट किया गया, जो यह दर्शाता है कि कार अब अपने लॉन्च के बेहद करीब है.

    डिज़ाइन में दिखा फ्यूचरिस्टिक अंदाज

    e-Vitara का लुक काफी हद तक मॉडर्न और बोल्ड रखा गया है. इसमें मिलता है. ग्लॉसी ब्लैक बॉडी फिनिश. कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स. शार्प और एयरोडायनामिक बंपर. स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स. C-पिलर में छिपे डोर हैंडल्स. और मारुति का सिग्नेचर ग्रिल पैटर्न. इस SUV को खासतौर पर इंडियन और इंटरनेशनल मार्केट दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

    बैटरी ऑप्शन और ड्राइविंग रेंज

    e-Vitara में दो पावरफुल बैटरी विकल्प मिल सकते हैं. 48.8 kWh बैटरी पैक – रेंज लगभग 450 किमी. 61.1 kWh बैटरी पैक रेंज 500 किमी से अधिक. सिंगल मोटर सेटअप वाली यह कार, शानदार एफिशिएंसी के साथ Hyundai Creta EV और Tata Harrier EV जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

    फीचर्स जो बनाएंगे हर सफर लग्जरी
    e-Vitara का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा और इसमें मिलेंगे ये हाईटेक फीचर्स. 10 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. 360-डिग्री कैमरा सिस्टम. पैनोरमिक सनरूफ. वेंटिलेटेड सीट्स. पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट. ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल. लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी (लेन कीप असिस्ट, ऑटो ब्रेकिंग आदि). यह SUV Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

    किन कारों से होगा मुकाबला?

    भारत में EV मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और e-Vitara को जिन मॉडलों से सीधा मुकाबला होगा, वे हैं. Tata Harrier EV – रेंज और सुरक्षा में. Hyundai Creta EV – डिजाइन और इनोवेशन में. Mahindra XUV 9e – परफॉर्मेंस में. MG ZS EV – वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट में

    लॉन्च टाइमलाइन और अनुमानित कीमत

    • लॉन्च: नवंबर–दिसंबर 2025
    • अनुमानित शुरुआती कीमत: ₹17 लाख (एक्स-शोरूम)
    • बुकिंग: लॉन्च से पहले शुरू हो सकती है

    यह भी पढ़ें: घट गई दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom की कीमत, मिल रहा शानदार ऑफर