UPI 3.0 launch: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर का फ्रिज या वॉशिंग मशीन खुद से पेमेंट कर सके? या फिर टीवी देखकर कुछ खरीदने के लिए आपको फोन उठाने की भी जरूरत न पड़े? ये कोई साइंस फिक्शन नहीं, बल्कि जल्द ही हकीकत बनने वाला है.
UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने पिछले कुछ सालों में भारत की डिजिटल इकोनॉमी को नई दिशा दी है. अब इस तकनीक में बड़ा अपग्रेड UPI 3.0 होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अक्टूबर 2025 के ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च किया जा सकता है. इस अपडेट का मकसद है, यूजर एक्सपीरियंस को और आसान, स्मार्ट और सुरक्षित बनाना.
UPI 3.0 में क्या नया होगा?
UPI 3.0 की सबसे बड़ी खासियत है IoT (Internet of Things) का इंटीग्रेशन. इसका मतलब ये है कि अब पेमेंट सिर्फ स्मार्टफोन से नहीं, बल्कि आपके घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइसेज़ से भी हो सकेगा.
अब ये डिवाइस खुद-ब-खुद पेमेंट कर सकेंगे:
स्मार्ट टीवी
वॉशिंग मशीन
फ्रिज
स्मार्ट वॉच
आपकी कार भी!
यानि अब आपकी अनुपस्थिति में भी ये डिवाइस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, पूरी तरह ऑटोमैटिक और सुरक्षित तरीके से.
UPI AutoPay और UPI Circle
UPI AutoPay: पहले से तय खर्चों के लिए पेमेंट अपने आप हो जाएगा. जैसे Netflix का सब्सक्रिप्शन, बिजली बिल आदि.
UPI Circle: एक नया फीचर जिससे आप अपने विश्वसनीय डिवाइसेज़ और अकाउंट्स के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट सेट कर सकेंगे.
सुरक्षा पर भी रहेगा पूरा ध्यान
UPI 3.0 के तहत हर स्मार्ट डिवाइस पर यूज़र लिमिट सेट की जा सकेगी. इससे किसी और व्यक्ति द्वारा डिवाइस का गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा. हर पेमेंट के लिए आपके द्वारा तय की गई सीमा लागू होगी और ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी मज़बूत रहेगा.
UPI 3.0 कब लॉन्च हो सकता है?
संभावना है कि अक्टूबर 2025 में होने वाले Global Fintech Fest में इसकी घोषणा होगी. हालांकि, एनपीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- फ्रांस के आगे हार गया अमेरिकी F-35 फाइटर जेट! अभ्यास में हुआ ढेर; ट्रंप की होने लगी किरकिरी