मनोज कुमार के पार्थिव शरीर पर फफक-फफक कर रोईं पत्नी, अंतिम विदाई पर देशभर में मातम

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गहरे शोक में डूब गए हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शशि और उनके बेटे कुणाल गोस्वामी के भावनात्मक पल नजर आ रहे हैं.

    Manoj Kumar wife wept bitterly over his body country mourned his final farewell
    मनोज कुमार | Photo: X

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस गहरे शोक में डूब गए हैं. 87 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय बिताया और कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी फिल्मों ने देशभक्ति का जज़्बा बढ़ाया. आज, 5 अप्रैल को उन्हें अंतिम विदाई दी गई. उनका पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, जहां परिवार और करीबी लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सभी ने फूल चढ़ाकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी शशि गोस्वामी की हालत देख सभी की आंखों में आंसू थे.

    अंतिम बार विदाई

    इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शशि और उनके बेटे कुणाल गोस्वामी के भावनात्मक पल नजर आ रहे हैं. वीडियो में शशि गोस्वामी सफेद सलवार सूट पहने, माथे पर काली बिंदी लगाए, फफक-फफक कर रो रही हैं. बेटे कुणाल ने उनका सहारा लिया है और कुछ लोग उन्हें गेंदे के फूल की माला दे रहे हैं, ताकि वह अपने दिवंगत पति के शरीर पर चढ़ा सकें.

    इस वीडियो में शशि गोस्वामी अपने पति को अंतिम बार विदाई देती हैं. वह माला पहनाती हैं, गले लगकर उन्हें आखिरी बार चूमती हैं और उनके आगे माथा टेकती हैं. उनकी यह हालत देखकर हर कोई भावुक हो जाता है, क्योंकि अब वह अपने पति को दोबारा नहीं देख पाएंगी, न उनसे बात कर पाएंगी और न ही उन्हें अपनी बाहों में ले पाएंगी. शशि की इस हालत को देखकर उनका बेटा भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया, लेकिन मां को हिम्मत देने के लिए उसने खुद को संभाल लिया.

    कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

    मनोज कुमार की शशि से मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ी और वे कॉलेज की छत पर गुपचुप मिलते थे. फिर दोनों ने शादी की और बेटे को जन्म दिया. मनोज कुमार अपने पीछे लगभग 170 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं.

    ये भी पढ़ेंः F-35 के बाद अब राफेल को भी लगा बड़ा झटका, साब ग्रिपेन ने उड़ाई फ्रांस की नींद; भारत किसे चुनेगा?