घोड़ा लेकर शॉपिंग स्टोर में पहुंच गया शख्स, VIDEO देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

    सोशल मीडिया एंटरटेन करने के लिए काफी बेहतर विकल्प है. आप रील्स स्क्रॉल करें और कई वीडियो देखकर टाइमपास कर सकते हैं. लेकिन कुछ रील्स फनी के साथ-साथ हैरान भी कर देती है. ऐसा ही कुछ अभी हुआ.

    Man Ride His Horse In a store video goes viral on social media
    Image Source: Social Media

    सोशल मीडिया एंटरटेन करने के लिए काफी बेहतर विकल्प है. आप रील्स स्क्रॉल करें और कई वीडियो देखकर टाइमपास कर सकते हैं. लेकिन कुछ रील्स फनी के साथ-साथ हैरान भी कर देती है. ऐसा ही कुछ अभी हुआ. अमेरिका के एक स्टोर में एक शख्स पहुंचा. आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास बात है? बताते हैं ठहर जाइए. 

    शख्स ने जिस तरह से एंट्री ली वो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल अमेरिका के एक स्टोर में शख्स घोड़े पर सवार होकर स्टोर में शॉपिंग के लिए पहुंच गया. जाहिर सी बात है अगर आपके सामने कोई व्यक्ति ऐसा कुछ करे तो आप भी शॉक हो ही जाएंगे. ऐसा ही कुछ यहां भी देखने को मिला. 

    हैरान हो गए ग्राहक और कर्मचारी 

    स्टोर में शॉपिंग करने आए कई अन्य ग्राहक ये नजारा देखकर हैरान हो गए और साथ ही कर्मचारी भी. ऐसे मौकों का वीडियो भी रिकॉर्ड करने वाला कोई शख्स मिल ही जाता है. यहां भी ऐसा हुआ. शख्स की एंट्री हुई और किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको सुनकर हंसी आ रही होगी. लेकिन सोचिए वहां मौजूद लोगों का क्या हाल हुआ होगा. 

    शख्स ने क्या खरीदारी की टाइमपास किया? अगर ये सब सवाल मन में है बता दें कि स्टीफन हार्मन नाम का ये शख्स घोड़े पर सवार होकर स्टोर में इधर-उधर घूमता है. डिजिटल युग के लोगों ने अपना काम किया फोन निकाला और धड़ाक से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडीयो बनी. घोड़े को भी शख्स सहलाना शुरू हो गया. स्टोर में गंदगी भी हो गई. 

    गंदा हो गया स्टोर 

    जाहिर सी बात है किसी भी मासूम जानवर को आप ऐसी जगह ले जाते हैं, जहां नहीं जाना चाहिए तो इसमें गलती जानवर की नहीं आपकी है. ऐसा ही यहां भी हुआ, स्टोर में शख्स घोड़े को ले तो गया लेकिन उसने गंदगी करना शुरू कर दिया. अंदर काम करने वाला कर्मचारी उक्ता गया और टिकटॉकर की क्लास लगा दी. कहा- ये क्या कर रहे हैं, निकल जाइए बाहर. घोड़ा लगभग पूरे स्टोर का एक चक्कर लगा चुका था. गार्ड्स की भी नींद खुली और उसे बाहर निकालने पहुंचे. हड़बड़ी में उसे बाहर निकाला गया. मजेदार बात ये कि वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

    किसी को भी लग सकती थी चोट 

    जब तक इस चीज को मजाकिया तौर पर लिया जाए तब तक ये ठीक. लेकिन यदि कोई अनहोनी हुई होती तो लोग उतना ही भड़के होते जितना आज वीडियो देख हंस रहे हैं. लोगों ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ भी खतरनाक हो सकत था. किसी ने घोड़े की ही मिसाल दे दी और कहा कि शुक्र है कि घोड़ा घबराया नहीं. आमतौर पर ऐसा होता ही है. हालांकि ऐसा मामला पहली बार नहीं हुआ 25 में भी ऐसा पहले हो चुका है. चार लोग वॉलमार्ट पर इसी तरह घुसे थे. उनका भी वीडियो उस दौरान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था. 

    यह भी पढ़ें: पालतू कुत्ता अनजाने में भी किसी पर हमला करे तो वह क्राइम... सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात?