आज का मौसम 10 जनवरी 2026: देशभर में मौसम ने एक बार फिर दो अलग-अलग रंग दिखा दिए हैं. उत्तर भारत जहां भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की गिरफ्त में है, वहीं दक्षिण भारत पर अब समुद्र से उठी मौसम प्रणाली का दबाव बढ़ता जा रहा है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब के कारण कई राज्यों में तेज से बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन देश के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. वहीं मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 दिनों तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है. इन क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की आशंका है, जिससे ठंड का असर और तेज महसूस किया जाएगा.
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में 10 और 11 जनवरी को शीतलहर चल सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 10 जनवरी को जबकि राजस्थान में 11 से 14 जनवरी के बीच शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है.
चार राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब का असर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में साफ नजर आने लगा है. IMD के मुताबिक 9 और 10 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 11 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और आसपास के समुद्री इलाकों में न जाने की सख्त सलाह दी है, क्योंकि समुद्र में तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शीतलहर बनी रह सकती है. शुक्रवार को दिल्ली में इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली, जिससे ठंड और बढ़ गई.
उत्तर प्रदेश में मिलेगी हल्की राहत
उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अगले दो दिन थोड़ी राहत लेकर आ सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि धूप निकलने से ठंड और कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है. हालांकि कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम फिलहाल स्थिर रहेगा. लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है.
प्रमुख शहरों का तापमान (10 जनवरी 2026)
बिहार में बढ़ेगी ठंड की मार
बिहार में अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की है. दिन के तापमान में सामान्य से अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है.
कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी
कश्मीर घाटी में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है, जिसके चलते श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. ठंड के कारण डल झील के कुछ हिस्से जम गए हैं. घाटी इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर दौर माना जाता है. ‘चिल्ला-ए-कलां’ 21 दिसंबर से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 तक रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक मौसम शुष्क रह सकता है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. 10 जनवरी तक रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है, इसके बाद इसमें 1 से 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी संभव है.
यह भी पढ़ें: भारत का पहला नेशनल IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम हुआ लॉन्च, देश की आंतरिक सुरक्षा को मिलेगा नया डिजिटल कवच