अब मच्छरों से लड़ने के लिए न क्वाइल जलाने की जरूरत है, न ही रैकेट या स्प्रे की. क्योंकि एक देसी आविष्कारक ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो मच्छरों को देखते ही हाई-टेक अंदाज में खत्म कर देता है. वायरल हो रहे एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक मशीन नीली लेजर जैसी रौशनी छोड़ती है और मच्छर हवा में ही ‘टक’ से खत्म हो जाता है. यह देसी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस्ड दिख रही है कि लोग इसे मज़ाक में "एंटी-मच्छर S-400 डिफेंस सिस्टम" कह रहे हैं.
कैसे काम करता है यह हाई-टेक मच्छर किलर?
वीडियो में एक ऑटोमैटिक सिस्टम दिखाई देता है, जिसमें जैसे ही मच्छर नजदीक आता है, मशीन सेंसर के जरिए उसकी मूवमेंट को पकड़ती है और नीली लेजर जैसी लाइट छोड़कर उसे हवा में ही खत्म कर देती है. इस पूरे प्रोसेस में न कोई धुआं, न बदबू, और न ही किसी प्रकार की हाथों की मशक्कत.
सोशल मीडिया पर लोगों की दीवानगी
दो दिन के भीतर इस वीडियो को 19 लाख से ज्यादा बार देखा गया. कई लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया साझा की और कमेंट सेक्शन में लोग पूछ रहे हैं कि आखिर भाई, कहां मिलेगा ये डिवाइस? एक ने कहा क्या इसे घर पर लगाया जा सकता है? इस एक ‘टक’ में कितनी बिजली जाती है? कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में लिखा कि ISRO ने इस भाई को सीधा ऑफर भेज दिया है, तो कुछ ने कहा कि DRDO को इस टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट लेना चाहिए.
क्या सच में ISRO ने ऑफर दिया?
हालांकि ISRO से ऑफिशियल तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर यह चर्चा जोरों पर है. यह जरूर कहा जा सकता है कि भारत जैसे देश में इस तरह की देसी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देना चाहिए, और ISRO जैसी संस्थाएं हमेशा ऐसे टैलेंट को प्रोत्साहित करती रही हैं.
मच्छरों से जंग में एक क्रांतिकारी हथियार
यह डिवाइस उन लाखों लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर आया है जो मच्छरों से रोज की जंग लड़ते हैं. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए अगर ये टेक्नोलॉजी आम लोगों तक पहुंचाई जा सके, तो यह एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है.
देसी जुगाड़ साइंस = भविष्य की सुरक्षा
यह वीडियो सिर्फ एक इनोवेशन नहीं, बल्कि एक संदेश है कि आइडियाज की कोई सीमा नहीं होती. देसी दिमाग जब टेक्नोलॉजी से जुड़ता है, तो ऐसे इनोवेशन सामने आते हैं जो न केवल समस्याओं को हल करते हैं, बल्कि दुनिया को हैरान भी कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: दलाई लामा ने उत्तराधिकारी को लेकर तोड़ी चुप्पी, चीन की भूमिका को साफ़ किया खारिज