इजरायल में बड़ा आतंकी हमला, अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत; हमलवार ढेर

    Israel Jerusalem Shooting news: यरुशलम एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल उठा. सोमवार सुबह रमोत जंक्शन के एक व्यस्त बस स्टॉप पर अचानक शुरू हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया.

    Major terrorist attack in Israel 5 people killed in indiscriminate firing attacker killed
    Image Source: Social Media/X

    Israel Jerusalem Shooting news: यरुशलम एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल उठा. सोमवार सुबह रमोत जंक्शन के एक व्यस्त बस स्टॉप पर अचानक शुरू हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. हमले में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है.

    हमलावरों को जवाबी कार्रवाई में मौके पर ही मार गिराया गया. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, गोलीबारी को अंजाम देने वाले दो हमलावरों को एक आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) सैनिक और एक सशस्त्र नागरिक ने मिलकर रोका.

    घटना का पूरा विवरण

    यह हमला सुबह 10:13 बजे लाइन-62 बस स्टॉप पर हुआ, जो यरुशलम के रमोत जंक्शन पर स्थित है. हमला इतना अचानक और तीव्र था कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. घटना की सूचना मिलते ही मैगन डेविड एडोम (MDA) की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को शारे जेडेक और हदस्सा अस्पताल ले जाया गया.

    राहत कार्य और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया

    घटना के कुछ ही मिनटों बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया, और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता के साथ जांच में जुट गईं. रामला के केंद्रीय रक्त बैंक से रक्त की आपूर्ति भी तुरंत भेजी गई ताकि घायलों की जान बचाई जा सके.

    घटना के चश्मदीद और राहतकर्मी नदाव तैयब ने बताया कि, “जब हम पहुंचे, चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था. लोग घायल होकर सड़क पर पड़े थे, बस स्टॉप क्षतिग्रस्त था और हर ओर चीख-पुकार थी.”

    क्या यह एक सुनियोजित हमला था?

    पुलिस की शुरुआती जांच इस ओर इशारा करती है कि यह हमला पूर्व-नियोजित और आतंकी था. हमलावरों के पास एम-16 राइफल और एक हैंडगन मौजूद थे, वही हथियार जो 2022 में गिवत शॉल जंक्शन पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए थे. पूर्वी यरुशलम के सुर बहेर इलाके से ताल्लुक रखने वाले उन हमलावरों की तरह, इस बार भी शक की निगाहें यरुशलम के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों की ओर उठ रही हैं.

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी आर्मी के उड़े परखच्चे! बलूचिस्तान में BLA का घातक हमला, 10 फौजियों की मौत