पत्थरों से पत्नी के सिर पर किए कई वार, फिर पुलिस के पास पहुंचकर बोला- 'लाश कुएं में पड़ी है निकाल लो'

    राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रिश्तों की बुनियाद पर खड़ा एक घर उस वक्त टूट गया, जब एक पति ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और उसका शव एक सूखे कुएं में फेंक आया.

    He hit his wife on the head with stones several times, then went to the police and said- 'The body is lying in the well, take it out'
    Social Media

    राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रिश्तों की बुनियाद पर खड़ा एक घर उस वक्त टूट गया, जब एक पति ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और उसका शव एक सूखे कुएं में फेंक आया. हैरानी की बात यह रही कि इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी पति तीन दिनों तक चुप्पी साधे रहा और फिर खुद थाने जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया.

    पत्नी की हत्या कर कुएं में फेंका शव

    यह सनसनीखेज मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने जानकारी दी कि बक्सी डामोर नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी बबली डामोर की हत्या कर दी और उसका शव मांडवा खापरडा गांव के एक 50 फीट गहरे सूखे कुएं में फेंक दिया. शुक्रवार को हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार को तब मिली जब खुद बक्सी थाने पहुंचा और बोला, "मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है, लाश कुएं में है, जाकर निकाल लो."

    12 साल बाद 3 महीने पहले ही वापस आई थी पत्नी

    कोतवाली थाने के एसआई चंदूलाल ने बताया कि बक्सी और बबली की शादी 18 साल पहले हुई थी और उनका एक 17 साल का बेटा भी है. आपसी झगड़ों की वजह से दोनों पिछले 12 वर्षों से अलग रह रहे थे. तीन महीने पहले बबली अपने पति के पास लौट आई थी, लेकिन पुरानी दरारें फिर उभर आईं. 

    पत्नी को साली के घर छोड़ने जा रहा था पति

    घटना के दिन यानी 16 अप्रैल को दोनों के बीच झगड़ा हुआ. बबली ने पति से कहा कि वह उसे उसकी बहन के घर मांडवा नवाघरा छोड़ दे. रास्ते में दोनों में फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में बक्सी ने बबली की सिर पर पत्थरों से वार कर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक कर घर लौट आया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

    ये भी पढ़ें: पहले मुनाफा दिलाकर जीता भरोसा, फिर ठग लिए लाखों रुपये; पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार