केरल तट के पास समुद्र में बड़ा हादसा, कार्गो शिप में हुआ धमाका; 50 कंटेनर समुद्र में गिरे

    अरब सागर में केरल तट से कुछ दूरी पर एक गंभीर समुद्री हादसा सामने आया है. कोलंबो से न्हावा शेवा (मुंबई) की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ.

    Major accident Kerala coast explosion in cargo ship
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अरब सागर में केरल तट से कुछ दूरी पर एक गंभीर समुद्री हादसा सामने आया है. कोलंबो से न्हावा शेवा (मुंबई) की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे जहाज पर सवार क्रू मेंबर्स की जान पर बन आई. यह धमाका जहाज के निचले डेक (अंडर डेक) में हुआ, जब जहाज कोच्चि से करीब 315 किलोमीटर पश्चिम की ओर था.

    धमाके के बाद अफरा-तफरी, 4 क्रू मेंबर्स लापता

    विस्फोट के बाद जहाज पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के समय जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. इनमें से 4 लोग अब तक लापता हैं, जबकि 5 अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. राहत की बात यह है कि बाकी सदस्य फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं. भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.

    50 कंटेनर समुद्र में गिरे, 600 से अधिक कंटेनर लदे थे

    जानकारी के मुताबिक, जहाज पर लगभग 600 कंटेनर लदे हुए थे, जिनमें से 50 से अधिक विस्फोट के बाद समुद्र में गिर गए हैं. अभी तक विस्फोट के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती आशंका यही है कि धमाका संभवतः किसी कंटेनर के अंदर से हुआ.

    राहत कार्य में जुटे हैं नौसेना और तटरक्षक बल

    घटना के तुरंत बाद भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल (ICG) हरकत में आ गए. कोझिकोड के बेपोर तट के पास हुए इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए नौसेना पीआरओ ने बताया कि यह 270 मीटर लंबा और 12.5 मीटर ड्राफ्ट वाला सिंगापुर-ध्वजित कंटेनर जहाज है, जो 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को न्हावा शेवा पहुंचने वाला था.

    तटरक्षक बल की ओर से राहत अभियान शुरू कर दिया गया है. ICG की डोर्नियर निगरानी विमान को क्षेत्र में भेजा गया है, जबकि तीन तटरक्षक पोत — ICGS राजदूत (न्यू मैंगलोर से), ICGS अर्नवेष (कोच्चि से), और ICGS सचेत (अगट्टी से) घटनास्थल की ओर तेजी से रवाना कर दिए गए हैं.

    तलाश और राहत अभियान जारी

    ICG के मुताबिक, लापता लोगों की तलाश के लिए समुद्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. तटरक्षक बल स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह की और क्षति न हो.

    ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के 11 साल पूरे, जेपी नड्डा ने गिनाईं उपलब्धियां; जानिए क्या-क्या कहा