मैनपुरी में सांप ने उजाड़ा परिवार! मां-बेटी को सुला दी मौत की नींद, तीन साल में चार की ले ली जान

    उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र का मोहल्ला जाटवान एक बार फिर जहरीले सांप के कहर का गवाह बना है. बीती रात एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मुन्ना खां की पत्नी और एक वर्षीय बेटी की सर्पदंश से मौत हो गई

    Mainpuri mother daughter died due to snake bite
    Meta AI

    Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के बरनाहल थाना क्षेत्र का मोहल्ला जाटवान एक बार फिर जहरीले सांप के कहर का गवाह बना है. बीती रात एक दर्दनाक हादसे में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मुन्ना खां की पत्नी और एक वर्षीय बेटी की सर्पदंश से मौत हो गई. यह घटना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के प्रति प्रशासन की चुप्पी पर भी बड़ा सवाल है.

    मां-बेटी की ले ली जान

    रात को जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तभी किसी विषैले सांप ने आसमा बेगम (30) और उनकी मासूम बच्ची परी (1) को डस लिया. परिजन दोनों को तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया.

    तीन साल में चार सर्पदंश

    यह पहली बार नहीं है जब इस घर में सर्पदंश ने जान ली हो. तीन साल पहले आसमा बेगम के देवर तालिब (18) और फिर उनके भतीजे अयान मोहम्मद (11) की सांप के डसने से मौत हो चुकी है. बीती रात मां-बेटी की जान जाने के साथ ही सर्पदंश से इस परिवार में कुल चार लोगों की जान जा चुकी है.

    मदद की आस, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं

    मृतका आसमा अपने पीछे चार छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ गई हैं. परिजनों का आरोप है कि सर्पदंश से लगातार हो रही मौतों के बावजूद उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली है. उनका घर कच्चा है, जहां अक्सर सांप घुस जाते हैं. गांववालों और परिवारजनों ने शासन-प्रशासन से तत्काल मदद और सुरक्षा उपायों की गुहार लगाई है.

    ये भी पढ़ें: यूपी में गोबर से बनाई जाएगी बायोप्लास्टिक, योगी सरकार की अनोखी पहल से युवाओं को मिलेगा रोजगार