चाय में जहर देकर पत्नी ने की पति की हत्या? अन्य युवक से चल रहा था अफेयर, ससुराल वालों ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप

    Mahoba News: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक और चौंका देने वाली घटना सामने आ गई है. यहां एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

    Mahoba Wife killed husband by poisoning tea
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Mahoba News: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक और चौंका देने वाली घटना सामने आ गई है. यहां एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिसकी साजिशकर्ता कोई और नहीं, बल्कि उसकी नई-नवेली पत्नी है.

    पति की गैर-हाजिरी में पत्नी का लव अफेयर शुरू

    घटना महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र स्थित छानीकला गांव की है. मृतक श्रीकुमार यादव की शादी इसी वर्ष 18 अप्रैल को मधु नामक युवती से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद श्रीकुमार अपने काम के सिलसिले में जयपुर चला गया. इसी दौरान, परिजनों के अनुसार, उसकी पत्नी मधु का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध शुरू हो गया था. बताया गया कि वह रात-दिन उस युवक से चैटिंग करती थी और इसी बात को लेकर श्रीकुमार और मधु के बीच विवाद भी होने लगे थे.

    पति की चाय में मिलाया जहर?

    परिजनों का दावा है कि जब श्रीकुमार ने इसका विरोध किया तो मधु नाराज होकर मायके चली गई. वहीं से उसने श्रीकुमार को बुलाया और चाय में ज़हर मिलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग शव को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. मृतक के भाई मुकेश यादव ने पुलिस को बताया कि मधु और उसका प्रेमी मिलकर पहले से ही इस साजिश को रच चुके थे ताकि रास्ते से श्रीकुमार को हटाया जा सके.

    मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि युवक की मौत संदिग्ध हालात में हुई है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक युवक ने पत्नी के मायके से ससुराल वापस न आने पर जहरीला पदार्थ खा लिया था. लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें: बाबू चलो भाग चलें.. प्रेमी के साथ फुर्र हो गई 5 बच्चों की मां, बेटी ने रोका तो फेंका खौलता पानी