Mahavatar Narsimha box office: भारतीय सिनेमा में पहली बार किसी पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ने वो कारनामा कर दिखाया है जो अब तक सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों के हिस्से आता था. 'महावतार नरसिम्हा', जो भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित है, ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कमाई के मामले में भी नए कीर्तिमान गढ़ रही है.
रिलीज के महज 17 दिनों में इस एनिमेटेड महाकाव्य ने ₹165.14 करोड़ की ज़बरदस्त कमाई करते हुए, भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डिज़्नी की चर्चित फिल्म 'द लायन किंग' (2019) के नाम था, जिसका भारत में लाइफटाइम कलेक्शन लगभग ₹158 करोड़ था.
बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका
सैकनिल्क के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, 17वें दिन भी फिल्म ने ₹19.24 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब ₹182 करोड़ पहुंच चुका है. यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, और थिएटरों में भीड़ लगातार बनी हुई है.
मुकाबले में भी बनी रही मजबूत
दिलचस्प बात यह है कि 'महावतार नरसिम्हा' के सामने 'सैयारा', 'सन ऑफ सरदार 2', और 'धड़क 2' जैसी फिल्में भी रिलीज़ हुईं, लेकिन बावजूद इसके नरसिम्हा की रफ्तार थमी नहीं. अब 14 अगस्त को 'कुली' और 'वॉर 2' जैसी बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने से इसकी कमाई में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन तब तक यह और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी का आगाज़
'महावतार नरसिम्हा' केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत है. होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने हाल ही में इस परियोजना की घोषणा की है, जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों पर आधारित फिल्में शामिल होंगी.
आने वाली फिल्में:
2027: महावतार परशुराम
2029: महावतार रघुनंदन
2031: महावतार धावकादेश
2033: महावतार गोकुलानंद
2035: महावतार कल्कि भाग 1
2037: महावतार कल्कि भाग 2
दमदार आवाज़ें और प्रस्तुति
फिल्म में आदित्य राज शर्मा, हरिप्रिया मट्टा और प्रियंका भंडारी ने अपने दमदार वॉयस ओवर से पात्रों में जान डाल दी है, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बेहद पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें- गाजा में इजराइल का नरसंहार! हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों की हुई मौत; जानें IDF ने क्या कहा