'Saiyaara' के दबदबे को चुनौती दे रहा 'महावतार नरसिम्हा'! जानें पिछले 24 घंटों में टिकट बिक्री में कितनी हुई बढ़ोतरी

    Mahavatar Narasimha: बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री, अगस्त का पहला हफ्ता फिल्मों की जंग से भरा हुआ है. एक तरफ है अहान पांडे और अनीत की रोमांटिक ब्लॉकबस्टर 'Saiyaara', जो लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है.

    Mahavatar Narasimha is challenging the dominance of Saiyaara on box office
    Image Source: Screengrab

    Mahavatar Narasimha: बॉलीवुड हो या साउथ इंडस्ट्री, अगस्त का पहला हफ्ता फिल्मों की जंग से भरा हुआ है. एक तरफ है अहान पांडे और अनीत की रोमांटिक ब्लॉकबस्टर 'Saiyaara', जो लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. दूसरी ओर, साउथ से आई एनिमेशन वंडर 'महावतार नरसिम्हा' ने जो CGI का तड़का लगाया है, उसने सबको हैरान कर दिया है.

    इतना ही नहीं, पवन कल्याण और बॉबी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' भी मैदान में है, लेकिन फिलहाल उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिख रही है.

    'Saiyaara' का बॉक्स ऑफिस धमाका

    Saiyaara' ने रिलीज़ के 12वें दिन भी दमदार कमाई जारी रखी है. मंगलवार को फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो 11वें दिन (9.25 करोड़) से थोड़ी बढ़ोतरी दर्शाता है. भारत में फिल्म की कुल नेट कमाई अब 266 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. हालांकि, अब इस फिल्म को सीधी टक्कर मिल रही है 'महावतार नरसिम्हा' से, जिसने सिर्फ तीन दिनों में ही कमाई का ग्राफ उल्टा कर दिया है.

    'महावतार नरसिम्हा' का एनिमेटेड तूफान

    जब यह फिल्म आई थी, तो ज़्यादा उम्मीद नहीं थी कि ‘Saiyaara’ जैसी मेनस्ट्रीम हिट को टक्कर दे पाएगी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.बुकिंग ऐप्स पर 'महावतार नरसिम्हा' की पकड़ गजब है. सिर्फ 24 घंटे में 1.82 लाख टिकट बिके, जो 'Saiyaara' से 30 हजार ज्यादा हैं. पांचवें दिन फिल्म ने 7.5 करोड़, और कुल मिलाकर भारत में 29.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म की खास बात यह है कि यह अब तक की भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. कंटेंट और विजुअल्स का ऐसा मेल कम ही देखने को मिलता है.

    'Hari Hara Veera Mallu' की धीमी रफ्तार

    पवन कल्याण और बॉबी देओल की ये फिल्म शुरुआत में जितनी चर्चा में थी, अब उतनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर नहीं बना पा रही है. छठे दिन का कलेक्शन 1.75 करोड़ रहा, जबकि पहले ये आंकड़ा 2.1 करोड़ था. भारत से कुल कमाई 79.10 करोड़ पहुंची है, लेकिन गिरावट बनी हुई है. हालांकि, फिल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में थोड़ी राहत पा रही है. लेकिन भारत में 'Saiyaara' और 'नरसिम्हा' के सामने यह फिलहाल पिछड़ती नजर आ रही है.

    अगस्त में और क्या-क्या आने वाला 

    अब सवाल यह है कि अगस्त के बाकी वीकेंड्स में कौन सी फिल्म नई उछाल लाएगी? क्या 'Saiyaara' की रफ्तार थमेगी? क्या 'महावतार नरसिम्हा' 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले पाएगी? फिलहाल इतना तो तय है कि बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला जोरदार है, और आने वाले हफ्ते और भी दिलचस्प होने वाले हैं.

    ये भी पढ़ें- फिलीस्तीन का सालों पुरानी मांग होगी पूरी! फ्रांस के बाद ब्रिटेन ने किया समर्थन, अब क्या करेंगे नेतन्याहू?