लाइट.. कैमरा... एक्शन! राजा रघुवंशी की कहानी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार; बस...

    Movie on Raja Raghuvanshi: देशभर में चर्चा का विषय बने राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब एक फिल्म बनने जा रही है. इस सनसनीखेज मामले को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

    Madhya Pradesh Raja Raghuvanshi movie will be made script is ready
    Image Source: Social Media

    Movie on Raja Raghuvanshi: देशभर में चर्चा का विषय बने राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब एक फिल्म बनने जा रही है. इस सनसनीखेज मामले को बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी पूरी हो चुकी है. फिल्म का नाम होगा ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’, जिसकी स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है और निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है एसपी निम्बावत को. फिल्म की कहानी राजा की जिंदगी और उसकी रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द बुनी गई है.

    राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है. विपिन के मुताबिक, स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म निर्देशक से उनकी कई दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद कहानी को अंतिम रूप दिया गया है. हालांकि फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ बदलाव किया गया है, ताकि दर्शकों को एक अलग अनुभव मिल सके.

    हत्या के पीछे की गुत्थी अब भी अधूरी


    बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को शिलॉन्ग में हुई थी. आरोप है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस समय सोनम और उसका प्रेमी पुलिस हिरासत में हैं, लेकिन हत्या की असली मंशा क्या थी, इस पर अभी भी जांच जारी है. इस हत्याकांड को हुए करीब दो महीने बीत चुके हैं, और इस दौरान राजा और सोनम के परिवारों के बीच तनाव और दूरियां और बढ़ती गई हैं. अब जब इस दर्दनाक घटना पर फिल्म बनने जा रही है, तो यह केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

    ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की कहानी और शूटिंग प्लान


    निर्देशक एसपी निम्बावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फिल्म के जरिए वे राजा रघुवंशी के साथ हुए विश्वासघात और उसकी दर्दनाक मौत की कहानी को समाज के सामने लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “हम पुलिस पूछताछ, आरोपियों की रिमांड, और जेल में झेले गए मानसिक दबाव को भी फिल्म में दिखाएंगे ताकि दर्शकों को सच्चाई की गहराई का अंदाजा हो.” फिल्म की करीब 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर में की जाएगी. निर्देशक ने बताया कि फिल्म के लिए बॉलीवुड कलाकारों की कास्टिंग होगी और कुछ अहम सीन इस तरह फिल्माए जाएंगे कि राजा को मौत से पहले किन हालातों का सामना करना पड़ा था, वह पर्दे पर जीवंत हो उठे.

    परिवार की मंजूरी से मिली हिम्मत


    निर्देशक ने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट भावनात्मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन परिवार की स्वीकृति और सहयोग से उन्हें इसे बनाने की प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देगी कि प्यार, रिश्ते और विश्वास के नाम पर होने वाले अपराधों पर समाज को सोचने की ज़रूरत है. अब देखना होगा कि जब यह फिल्म रिलीज़ होगी, तो क्या यह समाज में एक जरूरी संवाद शुरू कर पाएगी या फिर विवादों में घिर जाएगी. फिलहाल, रघुवंशी परिवार को इंसाफ का इंतजार है — और अब उनकी कहानी सिनेमाई पर्दे पर भी दस्तक देने वाली है.

    यह भी पढ़ें: राजा-सोनम रघुवंशी के हनीमून कांड पर बनेगी फिल्म, खतरनाक नाम के साथ पोस्टर हुआ रिलीज़