क्या है मध्य प्रदेश की पार्थ योजना? इन युवाओं को मिलेगा फायदा, 5 मई से शुरू होगी ट्रेनिंग

    मध्य प्रदेश में आर्मी, पुलिस, बीएसएफ या अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है. प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पार्थ योजना 2025 के तहत एक बेहतरीन पहल की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. 

    madhya pradesh parth yojna 2025 training for army police paramilitary
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    मध्य प्रदेश में आर्मी, पुलिस, बीएसएफ या अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है. प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पार्थ योजना 2025 के तहत एक बेहतरीन पहल की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. 

    5 मई से शुरू होगी ट्रेनिंग

    5 मई से सागर जिले में शुरू होने वाली इस योजना में अनुभवी और ट्रेंड प्रशिक्षकों से कोचिंग और ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि युवाओं को अपनी भर्ती परीक्षा में सफलता मिल सके. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. अनुभवी प्रशिक्षकों की मार्गदर्शन में युवाओं को रनिंग, गोला फेंक, ऊंची कूद, जंप और अन्य खेल गतिविधियों के जरिए फिजिकल फिटनेस की तैयारी कराई जाएगी.

    पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य

    अगर आप इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी. इस योजना में दो प्रकार के पैकेज उपलब्ध हैं. लड़कों के लिए तीन महीने का पैकेज 4000 रुपये और छह महीने का पैकेज 8000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि लड़कियों को 50% की छूट मिल रही है, यानी उन्हें तीन महीने के लिए सिर्फ 2000 रुपये और छह महीने के लिए 4000 रुपये देने होंगे.

    सागर जिले में हैं 50 सीट

    सागर के जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारी प्रदीप आबिद्रा ने बताया कि भर्ती की तैयारी करने वाले युवा प्राइवेट लोगों से प्रशिक्षण लेते हैं, जो कभी कभी घातक सिद्ध हो जाता है, ऐसे में अनुभवी लोगों के द्वारा ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था की जा रही है. सागर जिले में 50 सीट दी गई है जो युवा रजिस्ट्रेशन कराएंगे उनका मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा इसमें 40 लड़कों को और 10 लड़कियों के लिए सीट है.

    ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने MP को दी बड़ी सौगात, पीएम मित्र पार्क के लिए 2100 करोड़ रूपये मंजूर