नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने 18 महीने के कार्यकाल की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान, यादव ने प्रदेश के विकास और सुशासन की दिशा में किए गए प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया. साथ ही, उन्होंने भविष्य में प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा भी जताई.