बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राजधानी पटना से जयनगर तक जल्द ही अत्याधुनिक वंदे मेट्रो एक्सप्रेस दौड़ती नजर आएगी. इस रूट पर चलने वाली यह पहली इंटरसिटी रैपिड रेल होगी, जिसे 'नमो भारत' के नाम से भी जाना जा रहा है. इसकी पहली रैक दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंच चुकी है, जहां इसका तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है.
24 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर में रेल से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और इसी मौके पर इस वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर स्पेशल रन के तहत रवाना करेंगे. यह ट्रेन पटना से मोकामा, दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाएगी और फिर उसी रूट से वापस लौटेगी.
कम समय, कम किराया
जहां अभी पटना से जयनगर की दूरी तय करने में यात्रियों को 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है, वहीं वंदे मेट्रो ट्रेन यह सफर मात्र साढ़े चार से पांच घंटे में पूरा करेगी. खास बात यह है कि इसके किराए भी बेहद किफायती रखे जाएंगे, जिससे आम जनता को न सिर्फ समय की बल्कि पैसों की भी बचत होगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये ट्रेन
यह ट्रेन पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगी. फिलहाल इसकी रैक में 6 डिब्बे हैं, लेकिन भविष्य में यह बढ़कर 12 से 16 कोच तक हो सकती है. एक बार में 1000 से अधिक यात्री बैठ सकेंगे और 2000 से अधिक लोग खड़े होकर सफर कर पाएंगे. इसके लिए विशेष लोको पायलट और टेक्निकल स्टाफ की टीम तैयार की जा रही है और जल्द ही इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.
दिल्ली-मेरठ के बाद अब बिहार की बारी
गौरतलब है कि वंदे मेट्रो ट्रेन दिल्ली और मेरठ के बीच पहले से सफलतापूर्वक संचालित हो रही है. अब बिहार में इसकी एंट्री से यहां की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा और लोगों को एक स्मार्ट और आरामदायक सफर का अनुभव होगा.
ये भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट से बढ़ेगी बिहार की उड़ान, PM मोदी अगले महीने रखेंगे नए कार्यों की आधारशिला