बिहटा एयरपोर्ट से बढ़ेगी बिहार की उड़ान, PM मोदी अगले महीने रखेंगे नए कार्यों की आधारशिला

    बिहार की राजधानी पटना अब उन चुनिंदा शहरों की सूची में शामिल होने जा रही है, जहां दो एयरपोर्ट होंगे. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगरों के साथ अब पटना का नाम भी जुड़ने वाला है. राजधानी में पहले से मौजूद जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अब बिहटा में दूसरा एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा.

    Flights to Bihar will increase from Bihta Airport, PM Modi will lay the foundation stone for new works next month
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    बिहार की राजधानी पटना अब उन चुनिंदा शहरों की सूची में शामिल होने जा रही है, जहां दो एयरपोर्ट होंगे. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे महानगरों के साथ अब पटना का नाम भी जुड़ने वाला है. राजधानी में पहले से मौजूद जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अब बिहटा में दूसरा एयरपोर्ट तैयार किया जाएगा.

    4 मई को पीएम मोदी करेंगे नए टर्मिनल का उद्घाटन

    जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिसकी सालाना यात्री वहन क्षमता अब तीन गुना बढ़कर एक करोड़ हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को इस अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन कर सकते हैं. इसी दिन बिहटा एयरपोर्ट में नए निर्माण कार्यों की भी आधारशिला रखी जाएगी.

    रनवे की लंबाई 8000 फीट से बढ़ाकर की जाएगी 12000 फीट

    बिहटा एयरपोर्ट के लिए ज़मीन अधिग्रहण और निर्माण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है. कुल 116 एकड़ ज़मीन में से 108 एकड़ पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है, जबकि शेष भूमि हाल ही में विशंभरपुर इलाके से सिविल इन्क्लेव के लिए दी गई है. इसके अलावा, रनवे की लंबाई 8000 फीट से बढ़ाकर 12000 फीट करने के लिए अतिरिक्त 191 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.

    बिहटा एयरपोर्ट में पब्लिक यूटिलिटी और अन्य निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू किए जाएंगे. यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो आगामी दो वर्षों में वहां से भी यात्री विमानों की उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

    नए टर्मिनल भवन में हुआ AI तकनीक का इस्तेमाल

    जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर तैयार हुआ नया टर्मिनल भवन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कई सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुगम अनुभव मिलेगा. यह भवन G 1 संरचना वाला है. इसमें नीचे का तल आने वाले यात्रियों के लिए और ऊपर का तल जाने वालों के लिए निर्धारित किया गया है.

    पटना एयरपोर्ट पर बढ़ेगी विमानों की संख्या

    लगभग 1400 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद, पटना एयरपोर्ट से विमानों की संख्या 45 जोड़ी से बढ़कर 75 जोड़ी तक हो सकती है. इससे राज्य के यात्रियों को नए रूट और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.

    ये भी पढ़ें: जब प्रेम ने पार कीं सरहदें! श्रीलंका का दूल्हा बना बिहार का दामाद; पूरी फिल्मी है ये लव स्टोरी