Chandra Grahan 2025 Updates: 9.58 बजे लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें पूरी डिटेल्स

    Lunar eclipse will occur at 9.58 pm

    नई दिल्ली: आज रात आसमान में एक दुर्लभ और बेहद खास खगोलीय नज़ारा देखने को मिलेगा. रविवार की रात को इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लगने वाला है. यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जिसे खगोल विज्ञान में "ब्लड मून" भी कहा जाता है. इस खास खगोलीय घटना को भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में नंगी आंखों से देखा जा सकेगा.

    विशेष बात यह है कि यह चंद्रग्रहण करीब 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा, और इसमें 82 मिनट तक चंद्रमा पूरी तरह पृथ्वी की छाया में डूबा रहेगा, जिससे उसका रंग नारंगी-लाल जैसा दिखाई देगा.