फिर हारी मुंबई इंडियंस, लखनऊ ने 12 रन से मुकाबले को किया अपने नाम

LSG vs MI IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया.

फिर हारी मुंबई इंडियंस, लखनऊ ने 12 रन से मुकाबले को किया अपने नाम
Image Source: ANI

LSG vs MI IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को करीबी मुकाबले में 12 रन से हरा दिया. लखनऊ के गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने आखिरी ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 204 रन के लक्ष्य को हासिल करने से रोक दिया. इससे पहले, मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने लखनऊ के लिए बेहतरीन अर्धशतक जमाए, जबकि स्पिनर दिग्वेश राठी ने 1/20 के आंकड़े के साथ मुंबई के बल्लेबाजों पर लगाम कसी.

मार्श और मार्करम की फिफ्टी

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए. ओपनर मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक (60 रन, 31 गेंदों में) जमाया. इसके बाद, एडन मार्करम ने भी 53 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, निकोलस पूरन (12) और कप्तान ऋषभ पंत (2) एक बार फिर फ्लॉप रहे. मिडिल ऑर्डर में आयुष बडोनी ने 30 रन और डेविड मिलर ने 27 रन बनाए, जिससे टीम 200 रन के पार पहुंची. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए. यह हार्दिक का टी20 करियर में पहला पांच विकेट था, और आईपीएल इतिहास में वह यह कमाल करने वाले पहले कप्तान बने.

यह भी पढ़े: फिर CSK के कप्तान बनेंगे धोनी, जानें बीच मैच में क्यों लिया ऐसा फैसला?

मुंबई की ओपनिंग जोड़ी नाकाम

मुंबई के लिए रन चेज़ का काम आसान नहीं था. रोहित शर्मा के घुटने की चोट के कारण इस मैच में अनुपस्थित रहने से विल जैक्स को ओपनिंग का मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 5 रन ही बना सके. 17 रन तक मुंबई के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद, नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने काउंटर अटैक किया. नमन ने 24 गेंदों में 46 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली और टी20 क्रिकेट में महीनों बाद अपना पहला अर्धशतक जमाया. हालांकि, तिलक वर्मा संघर्ष करते रहे, जिससे मुंबई की रफ्तार धीमी पड़ी.

आवेश खान और शार्दुल ठाकुर का शानदार समापन

17वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान ने सूर्यकुमार यादव (67) का विकेट लेकर मुंबई को बड़ा झटका दिया. हार्दिक पंड्या ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर उम्मीदें बनाए रखीं, लेकिन मुंबई को आखिरी दो ओवरों में 29 रन की जरूरत थी. शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 7 रन देकर मुंबई का लक्ष्य मुश्किल बना दिया, इस दौरान तिलक वर्मा (25 रन, 23 गेंदें) रिटायर्ड आउट हो गए. आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी, और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या को पहली गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद अगले पांच गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बनने दिए. अंत में, मुंबई की टीम 191 रन पर समेट गई और लखनऊ ने 12 रन से जीत हासिल की.