Kaimur News: हरियाणा के युवक का शादी का सपना उस वक्त बुरे सपने में बदल गया जब बिहार के कैमूर में शादी के बाद विदाई के समय कुछ अज्ञात बाइक सवार उसकी नवविवाहिता को भगा ले गए. यह मामला अब न सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा में है, बल्कि पुलिस जांच का विषय भी बन गया है.
कैमूर में हुई शादी
मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है. हरियाणा के पलवल जिले के गपुरी थाना क्षेत्र निवासी सुरेश कुमार अपने साले पवन कुमार की शादी के लिए कैमूर के खरीगांवा गांव की एक युवती से बातचीत कर रहे थे. दोनों पक्षों की सहमति के बाद 13 जून 2025 को शादी तय हुई. पवन अपनी बहन, जीजा और एक पंडित के साथ शादी में शामिल होने बिहार पहुंचा. शादी की सारी रस्में पूरी हुईं, कपड़े, गहने और मिठाइयों का भी इंतजाम किया गया. लड़की के परिवार ने दुल्हन को ऑटो से डीडीयू जंक्शन भेजा, जहां से दूल्हे के साथ वह ट्रेन से हरियाणा रवाना होने वाली थी.
ऑटो को घेरकर ले गए दुल्हन
शादी की इस कहानी ने अचानक करवट ली. जैसे ही विदाई के बाद दुल्हन को लेकर ऑटो गेहूंवनआ नदी के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए कुछ युवक पहुंचे. उन्होंने ऑटो को रोका, दूल्हे और उसके परिजनों से धक्का-मुक्की की और दुल्हन को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि दूल्हा पक्ष कुछ समझ भी नहीं पाया और देखते ही देखते उनकी दुल्हन आंखों के सामने से गायब हो गई.
धोखाधड़ी का शक, 1.10 लाख नकद देने का दावा
इस घटना से आहत वर पक्ष ने चैनपुर थाने में तहरीर दी है. सुरेश कुमार ने बताया कि शादी के बदले लड़की वालों को 1 लाख 10 हजार रुपए नकद दिए गए थे. उन्हें शक है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें लड़की और उसका परिवार शामिल हो सकते हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दुल्हन को भगाने वाले युवक पूर्व परिचित हो सकते हैं, लेकिन अब तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन कर रही है.
घटना के बाद दूल्हा और उसका परिवार सदमे में है और अब हरियाणा लौट चुका है. वह इस बात से परेशान हैं कि उन्होंने रिश्ते में ईमानदारी दिखाई, लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला. वे चाहते हैं कि पुलिस साजिश का पर्दाफाश करे और दोषियों को सज़ा दिलाए.
ये भी पढ़ें: कर्ज के बदले जिस्म मांगने आया था दरिंदा, महिला ने सिखाया सबक, काट डाला प्राइवेट पार्ट, पढ़ें पूरा मामला