IND vs ENG Manchester test: लॉर्डस टेस्ट के रोमांचक मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने 22 रनों से शिकस्त दी. भारत की बल्लेबाजी इंग्लिश गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रविंद्र जडेजा को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान में नहीं टिक पाया. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल का बल्ला भी दूसरी पारी में शांत रहा. अब ऐसे में भारतीय टीम की नजर 22 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट पर टिकी है. माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल टीम में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से बढ़त बनाए हुए है.
करुण नायर होंगे टीम से बाहर!
तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की टॉप आर्डर ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसा फैंस उनसे उम्मीद किए बैठे थे. यशस्वी जायसवाल 0, करुण नायर 14 और कप्तान गिल 6 पर आउट हुए. करुण नायर उस वक्त 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जब टीम इंडिया को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी. इसके बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरने लगे. करुण नायर का प्रदर्शन उस अभी तक के तीन टेस्ट मैचों में कुछ खास अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 6 पारियों में महज 131 रन ही बनाए हैं. उनका एवरेज 21.83 रहा है. ये एवरेज एक मध्यम क्रम के बल्लेबाज के अच्छा नहीं माना जाता है. पहले टेस्ट मैच में नायर को निचले क्रम पर लाया गया. उसके बाद अगले दो मैचों में नायर को तीसरे नबंर पर मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया. जो उम्मीद उनसे टीम मैनेजमेंट ने की थी, उसपर वो खड़े नहीं उतरे. टेस्ट फॉर्मेट में ठहराव और स्थिर साझेदारी की जरुरत होती है, लेकिन वो करुण नायर की बल्लेबाजी में नहीं दिखा. ऐसा भी मौका आया जब लगा कि नायर ने अपना विकेट बतौर गिफ्ट दे दिया हो. यही कारण है कि करुण नायर को अगले टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 से बार रखा जा सकता है.
नायर के जगह किसे मिलेगा मौका?
करुण नायर को अगर प्लेइंग 11 से बाहर किया जाता है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनके जगह किसे मौका दिया जाएगा. इस वक्त मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बेंच पर दो ही खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. नायर के जगह कप्तान गिल अभिमन्यु ईश्वरन या साई सुदर्शन में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं. साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में मौका मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. पहली पारी में 0 तो दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन ही बना पाए. हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन को अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है. प्रथम श्रेणी के मैचों में ईश्वरन का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 103 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 7841 रन, 48.70 के एवरेज से बनाए हैं. साथ ही उनके नाम 27 शतक और 31 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- सावन मास में शराब और मांसाहारी भोजन से परहेज, जानिए क्या हैं धार्मिक और वैज्ञानिक कारण