लॉकडाउन के लिए तैयार हो जाइए! देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में नए केस 700 पार

    कोविड मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

    lockdown Corona cases increasing rapidly Delhi
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नई दिल्लीः ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस एक बार फिर देश के दरवाज़े पर दस्तक दे चुका है. कई राज्यों में कोविड मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

    दिल्ली में कोविड केस 700 के पार

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की वापसी साफ नज़र आ रही है. फिलहाल यहां एक्टिव केस की संख्या 728 तक पहुंच चुकी है. केवल एक दिन में 42 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2025 के बाद से दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

    केरल बना हॉटस्पॉट, महाराष्ट्र और गुजरात भी पीछे नहीं

    देश के दक्षिणी राज्य केरल में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 1957 हो चुकी है. महाराष्ट्र में 607 और गुजरात में 980 एक्टिव केस हैं. इन राज्यों में भी कोविड के चलते मौतों की खबरें सामने आई हैं – महाराष्ट्र में 18, केरल में 15 और कर्नाटक में 9 लोगों की जान जा चुकी है.

    केंद्र सरकार सतर्क, मास्क और दूरी की सलाह

    कोरोना की दो लहरें झेल चुके भारत के लिए यह एक चेतावनी की तरह है. सरकार ने पहले से ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. लोगों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने और किसी भी लक्षण की स्थिति में टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.

    देशभर में कहां कितने केस?

    यहां कुछ प्रमुख राज्यों की मौजूदा स्थिति देखें:

    • दिल्ली – 728
    • केरल – 1957
    • गुजरात – 980
    • पश्चिम बंगाल – 747
    • महाराष्ट्र – 607
    • कर्नाटक – 423
    • उत्तर प्रदेश – 225
    • तमिलनाडु – 207
    • राजस्थान – 124
    • हरियाणा – 100

    वहीं दूसरी ओर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ जैसे राज्यों में कोरोना के मामले काफी कम हैं.

    सावधानी ही बचाव है

    स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ लगातार यही कह रहे हैं कि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन ढिलाई बरतना खतरनाक हो सकता है. जिन राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां टेस्टिंग, ट्रेसिंग और इलाज के इंतज़ाम तेज़ कर दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ेंः मर्दों के लिए शारीरिक कमजोरी श्राप! ताकत बढ़ाने का रामबाण इलाज हैं ये तीन बीज