अंडोरा लावेला: न्यूमबेओ सेफ्टी इंडेक्स 2025 के आंकड़े सामने आ चुके हैं, और इस बार लिस्ट में कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. यूरोप का छोटा लेकिन समृद्ध देश अंडोरा इस साल दुनिया का सबसे सुरक्षित देश बना है. खास बात ये है कि भारत को इस लिस्ट में अमेरिका और ब्रिटेन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना गया है. भारत इस लिस्ट में (स्कोर: 55.7) 66वें स्थान पर है. वहीं ब्रिटेन 87वें (स्कोर: 51.7) और अमेरिका 89वें (स्कोर: 50.8) स्थान पर है.
न्यूमबेओ ने कुल 147 देशों की सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन किया, जिसमें अपराध दर, सामाजिक स्थिरता और लोगों की व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर धारणा जैसे मानकों को ध्यान में रखा गया.
टॉप 10 सबसे सुरक्षित देश (2025):
इन देशों ने न केवल अपराध दर को न्यूनतम रखा है, बल्कि आधुनिक कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा के मामलों में भी मजबूत प्रदर्शन किया है.
भारत की स्थिति कैसी है?
भारत ने इस लिस्ट में 66वां स्थान हासिल किया है और इसका सेफ्टी स्कोर 55.7 रहा है. यह अमेरिका (89वें स्थान, स्कोर 50.8) और ब्रिटेन (87वें स्थान, स्कोर 51.7) से बेहतर है.
हालांकि, भारत अपने पड़ोसियों से थोड़ा पीछे रह गया —
इससे स्पष्ट है कि भारत क्षेत्रीय स्तर पर औसत प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन वैश्विक पटल पर उसकी स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है.
सबसे असुरक्षित देश कौन से हैं?
न्यूमबेओ इंडेक्स के मुताबिक, वेनेजुएला इस साल भी सबसे असुरक्षित देश के रूप में सामने आया है. इसकी सुरक्षा रैंकिंग सबसे निचली रही.
टॉप 10 सबसे असुरक्षित देश (2025):
सर्वे कैसे किया गया?
यह इंडेक्स न्यूमबेओ द्वारा तैयार किया गया है, जो यूज़र्स से सीधे डेटा एकत्र करता है. यह सरकारी आंकड़ों पर आधारित नहीं होता, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर धारणा, अनुभव और अपराध की रिपोर्टिंग को ध्यान में रखता है.
सर्वे में खास तौर पर पब्लिक सेफ्टी, रात में अकेले बाहर जाने का डर, चोरी-डकैती की आशंका, और पुलिस पर भरोसा जैसे पहलुओं का आकलन किया गया.
ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर फिर गरजेंगे फाइटर जेट, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं थम रही तनातनी, दोनों ने जारी किया NOTAM