वंतारा पहुंचे मेसी ने की महाआरती, देवी-देवताओं का लिया आशिर्वाद

    Lionel Messi visit to Vantara: विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनेल मेसी की भारत यात्रा लगातार चर्चा में बनी हुई है. मंगलवार को मेसी गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव संरक्षण, पुनर्वास और कल्याण केंद्र वनतारा पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति, आध्यात्म और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम करीब से देखा.

    IPL 2026 Auction: युवाओं पर दांव, CSK ने रचा इतिहास—कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
    Image Source: Social Media

    Lionel Messi visit to Vantara: विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनेल मेसी की भारत यात्रा लगातार चर्चा में बनी हुई है. मंगलवार को मेसी गुजरात के जामनगर स्थित वन्यजीव संरक्षण, पुनर्वास और कल्याण केंद्र वनतारा पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति, आध्यात्म और पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संगम करीब से देखा. इस खास मौके पर उनके साथ अनंत अंबानी भी मौजूद रहे. मेसी का यह दौरा केवल औपचारिक नहीं रहा, बल्कि उन्होंने भारतीय परंपराओं में गहरी रुचि भी दिखाई.


    वनतारा पहुंचने पर लियोनेल मेसी ने पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. उन्होंने महाआरती में हिस्सा लिया और विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान मेसी ने गणेश जी, भगवान शिव, मां अंबे, हनुमान जी और श्रीकृष्ण की पूजा की. खास बात यह रही कि उन्होंने श्रीकृष्ण के चरणों में श्रद्धा से माथा टेककर नमन किया.मेसी की आरती और पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

    वन्यजीव संरक्षण को करीब से समझा

    मेसी का वनतारा दौरा सिर्फ धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने वहां मौजूद संरक्षण और पुनर्वास से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र का भी गहराई से अवलोकन किया.वनतारा में बचाए गए और संरक्षित बड़े वन्यजीवों जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, विभिन्न शाकाहारी जीव, सरीसृप और अन्य जानवरों की देखभाल की जाती है. मेसी ने जानवरों की देखरेख में जुटे कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों से बातचीत की और उनके काम करने के तरीकों को समझा. संरक्षण के प्रति यह समर्पण उन्हें खास तौर पर प्रभावित करता नजर आया.

    भारत यात्रा को बताया यादगार

    भारत से विदा लेते समय लियोनेल मेसी ने अपने अनुभव सोशल मीडिया के जरिए साझा किए. उन्होंने कहा कि भारत का यह दौरा उनके लिए बेहद खास और अविस्मरणीय रहा. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला, उसके लिए उन्होंने भारतीय लोगों का आभार जताया.

    भारतीय फुटबॉल को लेकर दिया सकारात्मक संदेश

    अपने संदेश के अंत में मेसी ने भारतीय फुटबॉल को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल नजर आता है और यहां इस खेल में अपार संभावनाएं हैं. मेसी के इस बयान से भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह और उम्मीद दोनों बढ़ गई हैं.

    यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: युवाओं पर दांव, CSK ने रचा इतिहास—कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी