IPL 2026 Auction: अबू धाबी में चल रही IPL 2026 की नीलामी में जहां कई नामों को निराशा हाथ लगी, वहीं कुछ उभरते सितारों की किस्मत रातोंरात चमक गई. 369 खिलाड़ियों की इस बड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने भविष्य के मैच विनर्स पर खुलकर भरोसा दिखाया. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऐसा फैसला लिया, जिसने ऑक्शन की दिशा ही बदल दी—दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर एक साथ करोड़ों की बोली लगाकर इतिहास रच दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ियों कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20–14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया. दोनों अब लीग के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन चुके हैं. खास बात यह है कि दोनों का बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था, लेकिन ऑक्शन टेबल पर जबरदस्त मुकाबले ने कीमतें आसमान पर पहुंचा दीं.
कार्तिक शर्मा: राजस्थान का विकेटकीपर-बैटर
राजस्थान के कार्तिक शर्मा घरेलू क्रिकेट में अपने निरंतर प्रदर्शन से पहले ही चर्चा में थे. विकेटकीपिंग के साथ आक्रामक बल्लेबाजी उनकी पहचान है. ऑक्शन में उनके लिए CSK, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. केकेआर ने बोली को 10 करोड़ तक पहुंचाया, सनराइजर्स ने 13.20 करोड़ तक जोर लगाया, लेकिन आखिरकार CSK ने अंतिम दांव खेलते हुए कार्तिक को अपने खेमे में शामिल कर लिया.
प्रशांत वीर: यूपी का ऑलराउंड पैकेज
उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर घरेलू क्रिकेट में अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं. नए सीजन में CSK उन्हें ऐसे खिलाड़ी के रूप में देख रही है, जो जरूरत पड़ने पर रवींद्र जडेजा जैसी भूमिका निभा सके. उन पर भी ऑक्शन में केकेआर, सनराइजर्स और राजस्थान रॉयल्स सहित कई टीमों की नजर थी, लेकिन CSK ने आक्रामक बोली लगाकर बाजी मार ली.
आंकड़े जो भरोसा बढ़ाते हैं
प्रशांत वीर ने अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 167.2 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. सीमित अवसरों में दिखाए गए इस प्रभावशाली प्रदर्शन ने ही फ्रेंचाइजियों को उनके पीछे बड़ी रकम लगाने के लिए प्रेरित किया.
भविष्य की तैयारी में CSK
इन दो बड़े सौदों से साफ है कि चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ वर्तमान नहीं, बल्कि भविष्य की टीम गढ़ने में भी विश्वास रखती है. अनुभवी सितारों के साथ युवा प्रतिभाओं का यह मेल आने वाले सीजन में CSK को नई धार दे सकता है.
यह भी पढ़ें: 77 खिलाड़ी 215.45 करोड़ में हुए नीलाम; IPL 2026 ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर हुई पैसों की बारिश, देखें लिस्ट