नई दिल्ली: अरब सागर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाइबेरिया के झंडे वाला विशाल कंटेनर जहाज एमएससी ईएलएसए 3 अचानक संतुलन खो बैठा। यह जहाज विझिनजाम बंदरगाह से अपनी यात्रा शुरू कर कोच्चि की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कोच्चि से महज 38 मील दूर पहुंचते ही इसने 26 डिग्री तक झुकने की खतरनाक स्थिति की सूचना दी।