गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार बुधवार को हापुड़ जिले में मुठभेड़ के दौरान मारा गया. यह एनकाउंटर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ और पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.
कई संगीन अपराधों में वांछित था नवीन
मारे गए बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, नवीन हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे करीब 20 मामलों में वांछित था. दिल्ली के फर्श बाजार थाने में भी वह हत्या और मकोका के केस में आरोपी था और दो मामलों में उसे सजा मिल चुकी थी.
सूचना के आधार पर हुई घेराबंदी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्पेशल सेल को काफी समय से नवीन की तलाश थी. बुधवार को मुखबिर से मिली सटीक जानकारी के बाद नोएडा एसटीएफ और स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया. पुलिस के घेराबंदी करते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था नवीन
जांच में सामने आया है कि नवीन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और गैंग के कुख्यात सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस को संदेह है कि वह आने वाले समय में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था.
पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खलबली
इस मुठभेड़ के बाद से बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्यों में खलबली मच गई है. पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य सक्रिय बदमाशों की भी तलाश तेज़ कर रही है.
ये भी पढ़ेंः शेख हसीना अचानक एक्टिव हुई, क्या फिर तख्तापलट होने वाला है? जानिए बांग्लादेश की 'साजिश' की पूरी कहानी