Anmol Bishnoi News: अंतरराष्ट्रीय अपराध जगत में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए मंगलवार का दिन भारी साबित हुआ. लंबे समय से फरार चला आ रहा गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, जो लॉरेंस का छोटा भाई है, को अमेरिका ने अपने देश से निकाल दिया है. इस कार्रवाई की पहली सूचना किसी अधिकारी ने नहीं, बल्कि खुद बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली.
जीशान ने वह ईमेल भी साझा किया, जिसमें अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी ने साफ लिखा था कि “अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से हटाया गया.” यह कदम भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि अनमोल का नाम लंबे समय से कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं और हिंसक अपराधों की जड़ में रहा है.
मोस्ट वांटेड अनमोल, 18 मामलों का कुख्यात चेहरा
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई पर 18 से अधिक गंभीर केस दर्ज हैं. इनमें अक्टूबर 2024 में पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या, मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या, और 2024 में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग जैसे हाई-प्रोफाइल अपराध शामिल हैं. दिलचस्प यह है कि अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी भारत के अपराधों का परिणाम नहीं थी, बल्कि उसकी अवैध एंट्री की वजह से उसे वहां हिरासत में लिया गया.
हालांकि भारत ने तुरंत उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की. महाराष्ट्र की अदालत से गैर-जमानती वारंट, और इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसकी वापसी की राह पहले ही तैयार हो चुकी थी. एनआईए ने उसे अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में डालते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
मूसेवाला और सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल का रोल
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अनमोल का नाम शुरुआत से ही मुख्य साजिशकर्ताओं में गिना गया. उसके करीबी गोल्डी बराड़ ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया था कि यह एक बदले की कार्रवाई थी. चार्जशीट में यह भी सामने आया कि सलमान खान के घर फायरिंग के लिए भेजे गए शूटरों को अनमोल ने खुद मोटिवेट किया था.
कहा जाता है कि उसने उन्हें करीब नौ मिनट तक समझाया और ‘इतिहास रचने’ की बात कही. अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर भी अनमोल से सीधे संपर्क में थे. यह तथ्य यह साबित करता है कि वह भारत से बाहर रहते हुए भी अपने क्रिमिनल नेटवर्क को सक्रिय रूप से कंट्रोल कर रहा था.
गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के रिश्तों में खटास
जून 2025 में गैंगस्टर जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दूरियां बढ़ चुकी हैं. कभी यूनिवर्सिटी के दिनों की दोस्ती अब एक कड़वे टकराव में बदल गई है.
इस दरार का सबसे बड़ा कारण माना जाता है अनमोल की अमेरिकी गिरफ्तारी. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद गैंग का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, जिसमें एक्सटॉर्शन, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी शामिल है, अंदरूनी उथल-पुथल से गुजरने लगा.
आगे की जांच में खुल सकते हैं बड़े राज
अनमोल बिश्नोई की भारत वापसी कई अनसुलझे मामलों की कड़ी जोड़ने का काम कर सकती है. सुरक्षा एजेंसियों का विश्वास है कि उससे हुई पूछताछ न सिर्फ मूसेवाला और सिद्दीकी मर्डर केस में नए सुराग दे सकती है, बल्कि सलमान खान फायरिंग केस समेत उसके पूरे अपराध नेटवर्क की भी परतें खोल सकती है. डिपोर्टेशन के बाद अब मामला सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं, बल्कि उस अपराध साम्राज्य को तोड़ने का है जिसे वह विदेश में बैठकर संचालित कर रहा था.
यह भी पढ़ें- दुनियाभर में अचानक डाउन हुआ X, वेब सर्विस बंद; हजारों यूज़र्स की फीड लोड होना ठप