Larry Ellison Education: दुनिया की अमीरी की दौड़ में बड़ा उलटफेर हुआ है. ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने नाम कर लिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलिसन की कुल संपत्ति अब 393 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जबकि मस्क की नेट वर्थ फिलहाल 385 अरब डॉलर पर आकर ठहर गई है.
इस ऐतिहासिक छलांग के बाद, पूरी दुनिया यह जानना चाह रही है कि आखिर लैरी एलिसन कौन हैं, कहां से आए और कैसे उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
कौन हैं लैरी एलिसन?
लैरी एलिसन एक अमेरिकी टेक्नोलॉजी उद्यमी हैं, जिन्होंने 1977 में ओरेकल कॉर्पोरेशन की सह-स्थापना की थी. आज 81 वर्ष की उम्र में भी वे कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) के रूप में सक्रिय हैं.
एलिसन की संपत्ति में यह बड़ा उछाल ओरेकल के शेयरों में करीब 40% की रिकॉर्ड बढ़त की वजह से आया है. सिर्फ एक दिन में उनकी नेट वर्थ में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, और इसी के साथ उन्होंने दुनिया की अमीरी की सूची में नंबर-1 पायदान हासिल कर ली.
शिक्षा: कॉलेज ड्रॉपआउट, फिर भी टेक्नोलॉजी किंग
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि लैरी एलिसन ने ग्रेजुएशन तक भी नहीं किया है. उन्होंने शुरुआत में इलिनोइस विश्वविद्यालय (Urbana-Champaign) में प्री-मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया था, लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने फिजिक्स और मैथ्स का अध्ययन किया, लेकिन वह भी अधूरा ही रह गया.
हालांकि, इसी अधूरी पढ़ाई और तकनीक में गहरी रुचि ने उन्हें वह राह दिखाई, जहाँ से उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी डेटाबेस कंपनियों में से एक ओरेकल को जन्म दिया.
डेटा से उठाया करियर, बनाया अरबों का साम्राज्य
एलिसन ने अपने करियर की शुरुआत एक डेटाबेस प्रोग्रामर के रूप में की थी. वर्ष 1977 में उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी Software Development Laboratories (SDL) की नींव रखी, जो बाद में Oracle Corporation के नाम से मशहूर हुई.
उनका विज़न था, एक ऐसा रिलेशनल डेटाबेस सिस्टम बनाना, जो बड़े पैमाने पर कॉर्पोरेट डेटा को हैंडल कर सके. आज Oracle न केवल डेटाबेस बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग, AI, और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस के क्षेत्र में भी अग्रणी है.
यह भी पढ़ें- "राष्ट्रनिर्माण के लिए खुद को खपा दिया", मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिखा भावुक लेख